खेत देखने गया किशोर रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ गायब

सीतापुर- शनिवार की शाम 5 बजे के करीब खेत देखने गया किशोर अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम सभा कोंडवा धमधमपुर के निवासी हरीश जयसवाल 16 पुत्र बलिराम शनिवार की शाम को 5:00 बजे घर से खेत देखने जाने को कह कर घर से बाहर गया हुआ था जब काफी देर बाद हरीश घर को वापस नहीं हुआ तो परिजनों को चिंता सताने लगी इस पर हरीश के पिता बलराम हरीश को खोजने के लिए खेतों की तरफ निकल गए गांव से पूरब हथिना जाने वाली रोड पर हरीश की साइकिल पड़ी मिली एवं किशोर का कुछ भी अता पता नहीं चल सका पिता के द्वारा जब इस बात की खबर गांव वालों को दी गई तो आनन-फानन में गांव वाले भी गांव की पूरब दिशा की ओर दौड़ पड़े इसी बीच किसी ने डायल 100 को फोन कर घटना की जानकारी एवं किशोर की अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो जाने की खबर दी। खबर पाते ही डायल 100 के सिपाहियों द्वारा थाना अध्यक्ष रेउसा को सूचना दी गई सूचना पाकर थाना अध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं ग्राम सभा प्रधान राजेश पांडे के साथ ग्रामीणों की मदद से आसपास के गन्नों की कांबिंग की गई लेकिन किशोर का कोई पता नही चल सका।
।।महाराज कुमार सिंह शिक्षण संस्थान सुपौली में कक्षा 10 में पढ़ रहा था हरीश।।
हरीश के गायब हो जाने से क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ग्रामीणों के अनुसार सीधे सरल स्वभाव का हरीश का किसी से भी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था यहां तक की हरीश के पिता बलिराम का भी गांव में किसी से कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था।
कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं गायब कर दिया गया छात्र* हरीश के पिता की माली हैसियत भी इतनी ऊंची नहीं है कि कोई व्यक्ति हरीश का अपहरण फिरौती के लिए कर ले अगर ऐसा हुआ होता तो अब तक अपहरणकर्ताओं का कहीं ना कहीं से फोन कॉल जरूर आ गया होता तो क्या हरीश का अपहरण प्रेम प्रसंग के चलते तो नहीं कर लिया गया है क्योंकि सोलह सत्रह बरस की उम्र एक ऐसी उम्र होती है जहां पर युवाओं के कदम बहक जाते हैं और वह प्रेम प्रसंग में पढ़ कर कुछ ऊंच-नीच हरकतें भी कर बैठते हैं गांव वालों की मानें तो हरीश इतना सीधा साधा था कि वह इन सारे झंझटो से दूर था अभी तक ऐसी कोई बात नहीं सुनाई और दिखाई नही पड़ी थी कि हरीश का किसी से कोई प्रेम प्रसंग हो।
वहीं जब थाना अध्यक्ष रेउसा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया किशोर के गायब होने की सूचना मिली थी मैं मौके पर पहुंचकर किशोर की काफी तलाश भी करवाई गई परंतु किशोर का कुछ पता नहीं चल सका परिजनों के द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है अगर परिजनों के द्वारा किसी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है तो जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा वहीं ग्रामीणों की मानें तो किशोर के गायब होने की सूचना पाकर जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय भी शनिवार की रात को लगभग 1:00 बजे गांव का दौरा किया एवं थाना प्रभारी को जल्द से जल्द किशोर के सकुशल बरामदगी के आदेश दिए

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।