पौड़ी जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में नमामि गंगे कमेटी की बैठक

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल – जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष कलेक्टेªट परिसर में आज जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में नमामि गंगे कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नागर निकाय, वन विभाग, स्वजल, पेयजल, पर्यटन, उद्योग आदि रेखीय विभाग को नमामि गंगे के तहत कार्यो की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट एक माह के भी सही सूचना के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी बैठक में कार्य प्रगति की समुचित जानकारी के साथ प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये। उन्होने क्रमवार रेखीय विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष समुचित संपादित कार्य प्रगति की जनकारी ली।
विकास खण्ड कोट के खण्डकोला तथा यमकेश्वर के नाकुर्ची, नांदमल्ला तथा झैड में लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो की धीमी प्रगति पर चारों ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत को दिया।
जबकि रेखीय विभाग को अपने कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। वहीं कार्यो में तेजी लाने हेतु संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण कमेटी बनाने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को कहा गया। कमेटी में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, ई ओ नगरपंचायत/नगर पालिका, अ0अ0/स0अ0 पेयजल आदि रहेगें। उन्होने कहा कि नमामि गंगे के तहत एसटीपी, आईएनटी, डोर टू डोर कूडा निस्तारण, ठोस तरल अपशिष्ठ निस्तारण, पीट, वर्मी कंपोस्ट पीट, डस्टबिन वितरण, चिन्हित क्षेत्रों में वृक्षारोपण सहित अन्य कार्य को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी के.एस.रावत, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.एस.रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।