पोषण वाटिका लगाने से मिलेगा सही पोषण:जनपद के 15 ब्लॉकों में 2496 आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगेंगी पोषण वाटिकाएं

*सभी केंद्रों को दिए गए बीज के पैकेट

आगरा-जनपद में कुपोषण दूर करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग दवारा कुल 2496 पोषण वाटिकाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए जनपद के 15 ब्लॉकों में 500 बीज के पैकेट दिए जा रहे हैं।
डीपीओ साहब यादव ने बताया कि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में पोषण वाटिकाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। पोषण वाटिकाओं से बच्चों को सही पोषण दिलाने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि इस समय जनपद के 15 ब्लॉकों में कुल 2469 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के लिए 500 बीज के पैकेट दिए जा रहे हैं। इनसे कुल 2482 पोषण वाटिकाओं को लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि जनपद में प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर कुल 759 पोषण वाटिकाएं लगाई जा चुकी हैं । इसके अतिरिक्त जनपद में अभी 1723 और पोषण वाटिकाएं लगाए जाने का कार्य चल रह है।

अर्बन सीडीपीओ आरएस यादव ने बताया कि सही पोषण के लिए सभी लोग अपने घर की छतों और खाली जगह पर पोषण वाटिका अवश्य लगवाएं । वाटिका के लिए पौधों के चयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मदद करेंगी । सीडीपीओ ने बताया कि वाटिकाओं में सहजन, नींबू, आंवला, पपीता और हरी साग-सब्जियां लगाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि वाटिकाओं को लगाने में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, आयुष एवं स्वास्थ्य, उद्यान, वन और कृषि विभाग आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।

ऐसे होगा वाटिका का इस्तेमाल

• समुदाय को पोषक तत्व वाले पौधे व सब्जियों के बारे में जागरूक किया जाएगा
• हाट कुक्ड फूड में उगे हुए सब्जियों को शामिल किया जाएगा।
• समुदाय के जरूरतमंद लोगों को सब्जियां दी जाएंगी। खासतौर से कुपोषित बच्चों और गर्भवती को।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।