पॉलीटेक्निक संस्थानों में नौवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण शुरू

बरेली। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आठवें चरण की काउंसलिंग का शनिवार को अंतिम दिन है। अभ्यर्थियों के पास शनिवार को ऑनलाइन विकल्प भरने का अंतिम मौका है। इसमें एक संस्थान का एक ही विकल्प भरा जा सकेगा। रविवार को सीट आवंटन के नतीजे जारी किए जाएंगे। वही नौंवी एवं अंतिम चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गए। पंजीकरण करने के लिए 24 नवंबर तक अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि आठवें चरण की काउंसिलिंग मे जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटन होगी उन्हें संबंधित संस्थान में 22 से 24 नवंबर तक उपस्थित होकर अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। इसके साथ ही 25 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित ऑनलाइन शुल्क अपने लॉगइन के माध्यम से जमा करनी होगी। इसके बाद कोई दावा माने नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौवें व अंतिम चरण के विकल्प भरने के लिए 26 व 27 नवंबर तक मौका दिया जा रहा है 28 नवंबर को सीट आवंटन किया जाएगा। अंतिम चरण में 30 नवंबर तक अभ्यर्थियों को फीस जमा कर त्रिवेश ले सकते हैं। यह मौका आखरी होगा। इसके बाद काउंसलिंग खत्म हो जाएगी। काउंसलिंग खत्म होने के बाद कॉलेजों में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू की जाएगी। कोविड-19 के चलते पढ़ाई काफी पिछड़ चुकी है। कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने के लिए यूजीसी की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में कॉलेज पढ़ाई शुरू कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।