पूर्व राज्यसभा सदस्य व उनके सगे भाई समेत पर अस्पताल की चारदीवारी व भवन को ढहाने का आरोप

आजमगढ़- राष्ट्रीय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान चांदपुर पटवध के सचिव विजय कुमार राय ने पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय, उनके सगे भाई श्रवण राय समेत अन्य लोगों पर संस्थान द्वारा संचालित अस्पताल की चहारदीवारी व भवन को जेसीबी लगाकर ढहाने का आरोप लगाया। उन्होंने गुरुवार को एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि उनका अपने भतीजे श्रवण कुमार राय से परिवारिक विवाद चल रहा है। श्रवण की सगी बहन व पूर्व राज्यसभा सदस्य व रौनापार क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी कुसुम राय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 22 अक्टूबर की रात संस्था द्वारा संचालित दीनबंधु अस्पताल की 100 फीट चहारदीवारी व भवन को ध्वस्त करा दिया। अस्पताल में रखा लैपटाप नौ हजार रुपये व अभिलेख भी उठा ले गए। आरोपितों ने उन्हें व परिजनों को जानमाल की धमकी भी दी। अंजनी राय ने बताया कि घटना के दौरान घर पर बुजुर्ग दिव्यांग माँ पिता थे लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाते व सूचना दे पाते तब तक घटना को अंजाम दिया जा चुका था। वहीं जब इसकी सूचना बिलारियागंज एसओ को दी तो वह कोई तवज्जो नहीं दिए इसके अलावा पीड़ित की तहरीर ही आरोपी पक्ष को उपलब्ध कराने लगे। काफी फरियाद के बाद भी सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र दिए हैं कि कम से कम घटना की एफ़आईआर तो दर्ज की जाए। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।