पूर्व मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के कारनामे तो देखो ,एक ने दी तो दूसरे ने दबा दी फाइल

*किस्मत का मारा नावेतली गांव हमारा : प्रभुपाल सिंह रावत

*जहाँ जा रही फाइल ,ज्ञापन वही पड़ जा रही रद्दी की टोकरी में

पौड़ी : ग्राम नावेतली विकास खण्ड रिखणीखाल जीरो टालरेन्स का ढोल पीटने व डंका बजाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग का जिम्मा सम्भाले वाले के कारनामो की अब पोल खुलती जा रही है।अखबारो,न्यूज पोर्टल,फेसबुक,व्हाटसप,विज्ञापनो मे कहते सुना था कि हमने गाँव गाँव तक सड़को का भीषण जाल बिछा दिया है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नही आया,जरा इस गाँव में जाकर देखिये यहाँ के लोग कैसा नरक जीवन जी रहे है।ये स्थानीय विधायक जी भी भली भांति जानते है।
आज ये वाक्या खुलकर सामने आया है कि माननीय विधायक जी लैंसडौन ने अपनी संस्तुति पूर्व मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के सर्वे सर्वा को भेजी जिसका पत्र संख्या 06/मुख्य मंत्री/2019 दिनांक 20/01/2019 है तथा संलग्न है।इसमें पृष्ठ संख्या दो के क्रम संख्या 17 पर वर्णित ग्राम नावेतली के लिए सड़क निर्माण के लिए है।फिर ये पत्र मुख्य अभियन्ता(चीफ इंजीनियर गढ़वाल जोन लोक निर्माण विभाग पौड़ी)को गया।उनके द्वारा पौड़ी से यह पत्र उत्तराखंड शासन को पत्र संख्या CE Garhwali Zone PWD Pauri letter No 529/12(365)- Yata- Pauri/2019 dated 07/03/2019 को भेजा गया है। लेकिन दो वर्ष पूरे बीत जाने के बाद भी इसका जवाब व बजट ग्राम नावेतली के लिए जारी नही हुआ।अब लोक निर्माण विभाग पौड़ी व लैंसडौन इस पत्र के जवाब की प्रतीक्षा में है कि कब बजट जारी हो पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री महोदय कहते थे कि मै हर विभाग की समीक्षा बैठक करता हूं।क्या ये पत्र उस समीक्षा बैठक में नजर नही आया? क्या समीक्षा बैठक ऐसी होती है कि किसी पत्र का जवाब व छानबीन न हो? क्या यही जीरो टालरेन्स था,क्या यही पारदर्शिता है।क्या ये भ्रष्टाचार की श्रेणी मे नही आता?
अब ग्राम नावेतली,रिखणीखाल लैसडौन विधान सभा के लोग नये मुख्यमंत्री जी की ओर टकटकी नजर से देख रहे है कि वे इस पत्र का शीघ्र संज्ञान लेकर गाँव के लिए तीन किलोमीटर सड़क मार्ग का रास्ता प्रशस्त करेगे।आस लगाये बैठे है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।