पूर्व मंत्री सहित घर के ही चार सदस्य व बिधायक का भतीजा भी संक्रमित, एरिया किया सील

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम लोगों के अलावा अब यह नेताओं और अफसरों यहां तक की फिल्म इंडस्ट्रीज में भी पैर पसार चुका है। इसी बीच शहर विधायक का भतीजा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिससे विधायक के करीबियों में दहशत बढ़ गई है। वह एक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के परिवार में एक महिला की भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हे होम क्वारंटाइन करके इलाज कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब प्रदेश के पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी समेत परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को कोविड-19 एल-2 अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही नगर विधायक के भतीजे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी। पोता एवं पुत्रवधू के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा के बाद पूर्व मंत्री एवं कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, पत्नी पुष्पा अग्रवाल, पुत्र वधू उर्मिला अग्रवाल एवं पोता पार्थ अग्रवाल के साथ सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले ही कालीबाड़ी में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली थी जो पूर्व मंत्री के काफी करीबी बताए जा रहे थे। उसके बाद पूर्व मंत्री की तबियत बिगड़ी तो उन्होंने पत्नी समेत लखनऊ में जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। उनके पोते और पुत्र वधू की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी लोगों को भोजीपुरा स्थित कोविड-19 एल-2 अस्पताल में भर्ती किया गया है। फेस कवर कर और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के अहम हथियार हैं। मगर इनकी अनदेखी लगातार हो रही है। संभवत यही वजह है कि अपने शहर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। अब जनप्रतिनिधि भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं। डॉक्टर अरुण कुमार के भाई अनिल एडवोकेट के पुत्र अमित ने संदेह होने पर अपनी जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। रिपोर्ट में अमित के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उन्हें इज्जतनगर के रेलवे अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। बताते चलें कि अमित का अधिकांश समय डॉक्टर अरुण के साथ ही बीतता था। अब अमित के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद विधायक के करीबियों में भी दहशत फैल गई है। सीएमओ डॉ वीके शुक्ल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनके स्वास्थ्य के संबंध में सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। गांधीनगर में रहने वाले नगर विधायक के भतीजे की रिपोर्ट भी कोविड-19 आई है। गांधीनगर इलाके को सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।