पूर्व एमएलसी स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट ने सहारनपुर देहात विधान सभा से ठोंकी दावेदारी

सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई हैं समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार नजर आ रही है कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेट कर पूर्व एम एल सी स्नातक सीट से प्रत्याशी रहे शमशाद मलिक एड़ ने स्नातक चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट पेश की व दोनों मण्डलो मे संगठन / कार्यकर्ताओ व स्नातक चुनाव के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की। और आगामी 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी भी पेश की है।जिस पर आदरणीय अखिलेश यादव जी ने आसवाश्न देते हुए आवेदन कर जनता के बीच रहने के आदेश दिये।इस बार तेली समाज इस चुनाव को लेकर पूरी तरह जागरूक /सक्रीय नजर भी आ रहा है जहाँ शमशाद मलिक एडवोकेट सर्व समाज मे अपनी शालीनता व स्वस्छ और ईमानदार व पार्टी के प्रति निष्ठावान छवि रखते है वही तेली समाज के युवाओ की भी पहली पसंद के साथ समाज/समाजवादी पार्टी का उभरता हुआ पढा लिखा नौजवान चेहरा भी है वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के विश्वासी/नजदीकी होने के कारण हाल ही में हुए एम एल सी स्नातक चुनाव मे मेरठ खण्ड स्नातक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का टिकट हासिल करके सबको आश्चर्य चकित कर दिया था कम समय व कम उम्र मे अपने बुते अपना कद बनाने वाले पेशे से वकील शमशाद मलिक एड़ का कहना है की मे पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूँ पार्टी का निर्णय हुआ तो जनता/अपनो के बीच चुनाव लडने को तैयार हूँ सूत्रों के अनुसार व शमशाद मलिक एड़ का विधान सभा में सक्रीय रहने व
पार्टी नेत्तव के नजदीकी होने से लगता है की शमशाद मलिक एड़ का सहारनपुर देहात से विधान सभा चुनाव लडना लगभग तय है इस दौरान लखनऊ में शमशाद मलिक एड़ सहित समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग, कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन,पूर्व विधायक उमर अली खान, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फैजी, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, जसबीर बाल्मीकि,फहाद गाड़ा, चौधरी सलीम अख्तर, कसिफ उस्मानी कैराना, फय्याज अहमद आदि मौजूद रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।