पूर्ति विभाग ने छापा मारकर कालाबाजारी करने वाले के 23 घरेलू गैस सिलेंडर किए बरामद

सीतापुर- हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी जहांगीराबाद के बिसवां में अवैध रूप से घरेलू गैस के तेईस सिलेंडरों को पूर्ति विभाग ने छापा मारकर मौके से बरामद किया है। कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। बिसवां पूर्ति निरीक्षक शांतनू ने बताया कि उन्हें एक सूचना में बताया गया था कि एचपी घरेलू गैस के सिलेंडर गुरुद्वारा के सामने हनीफ पुत्र मकबूल की दुकान में कालाबाजारी की दृष्टि से इकठ्ठा किये गए थे। जिसकी सूचना पर तहसीलदार बिसवां के निर्देश से छापा मारकर मौके पर तेईस सिलेंडर बरामद हुए। मौके पर मौजूद एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा कोई भी अभिलेख न दिए जाने के कारण लकड़ी के दुकान स्वामी हनीफ के विरुद्ध अवैध गैस सिलेंडर रखे जाने के आरोप में कार्यवाही की जा रही है। साथ ही गैस एजेंसी के मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।