पूर्णिमा पर जगत जननी मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी

मीरजापुर-विंध्याचल. पूर्णिमा पर जगत जननी मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी मां का फूलों से किया गया भव्य श्रृंगार दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो उठे भव्य आरती के समय धाम परिसर में बज रहें घंटा घड़ियाल, शंख ,नगाड़ा व मां के जयकारे से मंदिर परिसर देवीमय हो रहा थाI मंदिर के छत पर पूजा पाठ सहित धार्मिक कार्य का दौर चलता रहाl पूर्णिमा पर गुरुवार की भोर में मां विंध्यवासिनी की भव्य मंगला आरती के उपरांत विंध्य धाम में दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहाl विंध्याचल मंदिर में दर्शनार्थियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थेl मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन कराने में पंडा समाज के लोग जुटे रहेl वही हल्की धूप और सूर्यनारायण की लुकाछिपी में गर्मी में शीतल जल के लिए तरसते श्रद्धालु पूर्णिमा पर विंध्याचल धाम क्षेत्र में तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं का आलम दिखाई दियाl बिजली की बेहिसाब कटौती से जहां एक ओर भक्तों को पसीने- पसीने होना पड़ा वही विंध्याचल की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने के चलते दूर दराज से आए भक्तों सहित दुकानदारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ाl बिजली पानी व्यवस्था ना होने से माता के भक्तों को दुकानों से बोतलबंद पानी लेकर अपनी प्यास बुझानी पड़ीl वही नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि विंध्यधाम क्षेत्र के गलियों व प्रमुख मार्गो पर बरसात की हल्की बारिश होते ही नालियों के गंदे पानी व जलजमाव होने लगा जिससे दर्शनार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ाl
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।