पूजा सेवा संस्थान द्वारा वार्षिक उत्सव तारे जमी पर बरेली के सरजमी पर उतरे तारे

बरेली – पूजा सेवा संस्थान द्वारा रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यूनार्थ के सहयोग से संचालित पूजा सेवा संस्थान ( मैटली चैलेंज्ड बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का संस्थान ) द्वारा अपना 9वां वार्षिक उत्सव ” तारे जमीं पर ” आज 1 दिसम्बर , , 2019 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 श्री संतोष गंगवार केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , माननीय विधायक नगर डॉ . अरूण कुमार , मा . विधायक बिथरी श्री केसर सिंहगंगवार , मा . विधायक बहेड़ी श्री छत्रपाल गंगवार , रो . गर्वनर किशोर कटरू , पूर्व मेयर डॉ . आई . एस . तोमर , पूर्व रोटरी गवर्नर एवं संस्थान चेयरमैन व बोर्ड सदस्य नेशनल ट्रस्ट पी0पी0 सिंह , पूर्व रोटरी गर्वनर डॉ . रवि मेहरा , पूर्व रोटरी गर्वनर टी . पी . एस . सेठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पी0पी0 सिंह , उपाध्यक्षा श्रीमती मालती देवी , सह सचिव श्री शिरीष गुप्ता व रोटरी क्लब बरेली नार्थ के । अध्यक्ष रो० सुरेश भाटिया , सचिव रो0 हर्ष कुमार सक्सेना व अन्य रोटेरियन्स के द्वारा मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथिजनों का स्वागत माल्यापर्ण व पुष्प गुच्छ देकर किया गया । सर्वप्रथम बच्चों द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी । इस कार्यक्रम में रो . राजपाल सिंहद्वारा सभी का विधिवत् स्वागत किया गया । इसके उपरान्त संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें ‘ तू इतनी दूर क्यों है माँ ‘ ( अनुष्का , अंशिका , मिशेल , तानिया ) से शुभारंभ करके ‘ बाकी सब फर्स्ट क्लास ‘ ( अर्पण , पारस , पार्थ , शिवम , राजी , इशिका , शुभी , तनिष्क आदि ) , ‘ बच्चे मन के सच्चे ‘ ( अपूर्व , अंकित , अभय ) ‘ गोकुल की राधा चली ‘ ( अर्पण , तनिष्क , राजी , पूजा , इशिका ) , ‘ जलबा ‘ ‘ एक – बटा – दो , दो बटे चार ‘ के साथ – साथ गॉड – अल्लाह – भगवान , एवं तिनक – तिन ताना पर शानदार प्रस्तुति कर शमां बांध दिया एवं व्हील चेयर पर बैठे बच्चों ने गाने पर हुए कार्यक्रम में सभी के मन को छू लिया । कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के सभी बच्चों ने भांगड़ा पर डांस प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया । माना जा माया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 श्री संतोष गंगवार श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) भारत सरकार ने अपने उद्बोधन 1 में संस्थान द्वारा विगत १ वर्षों से इन बच्चों को आत्म निर्भर के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी सराहना की तथा सभी उपस्थित ” जनों को विश्वास दिलाया कि इन बच्चों के विकास के लिए सरकार द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही हैं उसका लाभ इन बच्चों 7 तक पूर्ण रूप से पहुंचाया जायेगा । साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि संस्थान के लिए जो भी यथासंभव मदद हमारे प्रयासों से होगी उसे करने का भरसक प्रयास करेंगे । उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन श्री पी . पी . सिंह जो कि नेशनल ट्रस्ट के बोर्ड सदस्य भी हैं उन्हें भी विश्वास दिलाया कि जहां कहीं भी उन्हें इन बच्चों के विकास हेतु उनकी आवश्यकता होगी वहसदैव इसके लिए – तैयार रहेंगे । कार्यक्रम में श्री गंगवार द्वारा रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के सदस्यों द्वारा उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे विधायक नगर डॉ . अरूण कुमार , विधायक नवाबगंज श्री केसर सिंह गंगवार , विधायक बहेड़ी श्री छत्रपाल गंगवार , रो . गर्वनर किशोर कटरू , पूर्व मेयर डॉ . आई . एस . तोमर आदि सभी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक पी . पी . सिंह के द्वारा इस संस्थान को दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी प्रशंसा की , कार्यक्रम में
स्पेशल ओलम्पिक भारत के दिल्ली से पधारे श्री अमिताव मिश्रा उपस्थित रहे , जिन्होंने मुक्त कण्ठसे विद्यालय की यी होने संस्थान के बच्चों द्वारा स्पेशल ओलम्पिक में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो काम किया जा रहे हैं । उसकी सराहना की । के अतिरिक्त पर्व रोटरी गवर्नर रो० रवि प्रकाश अग्रवाल एवं पूर्व रोटरी गवर्नर रो० टी०पी०एस० सेठी , पूर्व रोटरी गर्वनर मेहरा ने भी रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ एवं संस्थान के चेयरमैन पूर्व रोटरी गवर्ना पी०पी० सिंह की खले शब्दों में प्रशंसा की । संस्थान के चेयरमैन पी०पी0 सिंह ने अपने उदबोधन में संस्थान के विषय में विस्तारपर्वक बताया कि उन्होंने इस संस्थान की स्थापना आठ वर्ष पूर्व मात्र 3 बच्चों के साथ की थी और आज यह अपने आपमें पूरे प्रदेश में एक स्थान बना चुका है । इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों द्वारा भी अपना आर्शीवाद एवं यथासंभव मदद हेतु संस्थान प्रबंधन को आश्वस्त किया और कहा उन्हें बहुत खुशी होती है जब वह इस संस्थान में आते हैं यहाँ पर जो पी0पी0 सिंह के संरक्षण में इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है वह अतुलनीय है और वहव इनकी पत्नी श्रीमती मालती देवी बधाई के पात्र हैं कि वह इन बच्चों की सेवा में दिन – रात लगे हुए हैं । वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष संस्थान द्वारा अपनी स्मारिका ” लक्ष्य का प्रकाशन किया जाता है जिसमें संस्थान की गतिविधियों के साथ – साथ इन बच्चों से सम्बन्धित शासकीय योजनाओं एवं इन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिलेख इत्यादि का भी प्रकाशन किया जाता है । कार्यक्रम में संस्था की पत्रिका ‘ लक्ष्य ‘ का विमोचन मुख्य अतिथि मा . श्री संतोष गंगवार , संस्थान के चेयरमैन पी०पी० सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी , सचिव एवं पत्रिका के सम्पादक मोहित खन्ना एवं कार्यकारिणी सदस्य रो . सुरेश भाटिया सचिव हर्ष सक्सेना एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के०पी० सेन गंगवार , सह – सचिव शिरीष गुप्ता तथा संस्थान निदेशक मण्डल सदस्यों द्वारा किया गया । संस्थान के बच्चों ने सभी उपस्थित सदस्यगणों का अपनी प्रस्तुतियों द्वारा मन मोह लिया गया । कार्यक्रम में अमरीका के वाशिंगटन से पधारे मेहमान श्रीमती रोली राठौर , श्री सौरभ सिंह गंगवार उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त अमरीका की मिस स्मिता चन्द द्वारा इन स्पेशल बच्चों के पुर्नउत्थान एवं विकास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित अभिभावकों का मार्गदर्शन किया । आज के इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक रोटरी मण्डल 3110 के विभिन्न पदाधिकारीगण सहित शहर की तमाम मशहूर हस्तियां उपस्थित रहीं । अन्त में सभी बच्चों को आर . के . फर्नीचर की ओर से गिफ्ट प्रदान किये गये एवं संस्थान के समस्त स्टॉफ को भी उनके द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के लिए आर . के . फर्नीचर की ओर से गिफ्ट प्रदान किये गये । । कार्यक्रम में राजपाल सिंह , के . के . गर्ग , सचिव मोहित खन्ना , अनिल रेकीवाल , सुमित अग्रवाल , सचिव हर्ष सक्सेना , अध्यक्ष सरेश भाटिया , इनरव्हील की सदस्यायें मालती सिंह , करूणा सिंह , श्यामा अरोरा , रमा रानी , वीना खण्डेलवाल सहित तमाम रोटेरिन्यन्स , अभिभावकगण सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सचिव मोहित खन्ना ने उपस्थित जनों को उनके बहुमूल्य समय के लिये धन्यवाद दिया गया ।*पूजा सेवा संस्थान द्वारा वार्षिक उत्सव तारे जमी पर बरेली के सरजमी पर उतरे तारे*

बरेली :- पूजा सेवा संस्थान द्वारा रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यूनार्थ के सहयोग से संचालित पूजा सेवा संस्थान ( मैटली चैलेंज्ड बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का संस्थान ) द्वारा अपना 9वां वार्षिक उत्सव ” तारे जमीं पर ” आज 1 दिसम्बर , , 2019 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 श्री संतोष गंगवार केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , माननीय विधायक नगर डॉ . अरूण कुमार , मा . विधायक बिथरी श्री केसर सिंहगंगवार , मा . विधायक बहेड़ी श्री छत्रपाल गंगवार , रो . गर्वनर किशोर कटरू , पूर्व मेयर डॉ . आई . एस . तोमर , पूर्व रोटरी गवर्नर एवं संस्थान चेयरमैन व बोर्ड सदस्य नेशनल ट्रस्ट पी0पी0 सिंह , पूर्व रोटरी गर्वनर डॉ . रवि मेहरा , पूर्व रोटरी गर्वनर टी . पी . एस . सेठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पी0पी0 सिंह , उपाध्यक्षा श्रीमती मालती देवी , सह सचिव श्री शिरीष गुप्ता व रोटरी क्लब बरेली नार्थ के । अध्यक्ष रो० सुरेश भाटिया , सचिव रो0 हर्ष कुमार सक्सेना व अन्य रोटेरियन्स के द्वारा मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथिजनों का स्वागत माल्यापर्ण व पुष्प गुच्छ देकर किया गया । सर्वप्रथम बच्चों द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी । इस कार्यक्रम में रो . राजपाल सिंहद्वारा सभी का विधिवत् स्वागत किया गया । इसके उपरान्त संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें ‘ तू इतनी दूर क्यों है माँ ‘ ( अनुष्का , अंशिका , मिशेल , तानिया ) से शुभारंभ करके ‘ बाकी सब फर्स्ट क्लास ‘ ( अर्पण , पारस , पार्थ , शिवम , राजी , इशिका , शुभी , तनिष्क आदि ) , ‘ बच्चे मन के सच्चे ‘ ( अपूर्व , अंकित , अभय ) ‘ गोकुल की राधा चली ‘ ( अर्पण , तनिष्क , राजी , पूजा , इशिका ) , ‘ जलबा ‘ ‘ एक – बटा – दो , दो बटे चार ‘ के साथ – साथ गॉड – अल्लाह – भगवान , एवं तिनक – तिन ताना पर शानदार प्रस्तुति कर शमां बांध दिया एवं व्हील चेयर पर बैठे बच्चों ने गाने पर हुए कार्यक्रम में सभी के मन को छू लिया । कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के सभी बच्चों ने भांगड़ा पर डांस प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया । माना जा माया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 श्री संतोष गंगवार श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) भारत सरकार ने अपने उद्बोधन 1 में संस्थान द्वारा विगत १ वर्षों से इन बच्चों को आत्म निर्भर के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी सराहना की तथा सभी उपस्थित ” जनों को विश्वास दिलाया कि इन बच्चों के विकास के लिए सरकार द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही हैं उसका लाभ इन बच्चों 7 तक पूर्ण रूप से पहुंचाया जायेगा । साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि संस्थान के लिए जो भी यथासंभव मदद हमारे प्रयासों से होगी उसे करने का भरसक प्रयास करेंगे । उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन श्री पी . पी . सिंह जो कि नेशनल ट्रस्ट के बोर्ड सदस्य भी हैं उन्हें भी विश्वास दिलाया कि जहां कहीं भी उन्हें इन बच्चों के विकास हेतु उनकी आवश्यकता होगी वहसदैव इसके लिए – तैयार रहेंगे । कार्यक्रम में श्री गंगवार द्वारा रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के सदस्यों द्वारा उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे विधायक नगर डॉ . अरूण कुमार , विधायक नवाबगंज श्री केसर सिंह गंगवार , विधायक बहेड़ी श्री छत्रपाल गंगवार , रो . गर्वनर किशोर कटरू , पूर्व मेयर डॉ . आई . एस . तोमर आदि सभी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक पी . पी . सिंह के द्वारा इस संस्थान को दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी प्रशंसा की , कार्यक्रम में
स्पेशल ओलम्पिक भारत के दिल्ली से पधारे श्री अमिताव मिश्रा उपस्थित रहे , जिन्होंने मुक्त कण्ठसे विद्यालय की यी होने संस्थान के बच्चों द्वारा स्पेशल ओलम्पिक में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो काम किया जा रहे हैं । उसकी सराहना की । के अतिरिक्त पर्व रोटरी गवर्नर रो० रवि प्रकाश अग्रवाल एवं पूर्व रोटरी गवर्नर रो० टी०पी०एस० सेठी , पूर्व रोटरी गर्वनर मेहरा ने भी रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ एवं संस्थान के चेयरमैन पूर्व रोटरी गवर्ना पी०पी० सिंह की खले शब्दों में प्रशंसा की । संस्थान के चेयरमैन पी०पी0 सिंह ने अपने उदबोधन में संस्थान के विषय में विस्तारपर्वक बताया कि उन्होंने इस संस्थान की स्थापना आठ वर्ष पूर्व मात्र 3 बच्चों के साथ की थी और आज यह अपने आपमें पूरे प्रदेश में एक स्थान बना चुका है । इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों द्वारा भी अपना आर्शीवाद एवं यथासंभव मदद हेतु संस्थान प्रबंधन को आश्वस्त किया और कहा उन्हें बहुत खुशी होती है जब वह इस संस्थान में आते हैं यहाँ पर जो पी0पी0 सिंह के संरक्षण में इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है वह अतुलनीय है और वहव इनकी पत्नी श्रीमती मालती देवी बधाई के पात्र हैं कि वह इन बच्चों की सेवा में दिन – रात लगे हुए हैं । वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष संस्थान द्वारा अपनी स्मारिका ” लक्ष्य का प्रकाशन किया जाता है जिसमें संस्थान की गतिविधियों के साथ – साथ इन बच्चों से सम्बन्धित शासकीय योजनाओं एवं इन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिलेख इत्यादि का भी प्रकाशन किया जाता है । कार्यक्रम में संस्था की पत्रिका ‘ लक्ष्य ‘ का विमोचन मुख्य अतिथि मा . श्री संतोष गंगवार , संस्थान के चेयरमैन पी०पी० सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी , सचिव एवं पत्रिका के सम्पादक मोहित खन्ना एवं कार्यकारिणी सदस्य रो . सुरेश भाटिया सचिव हर्ष सक्सेना एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के०पी० सेन गंगवार , सह – सचिव शिरीष गुप्ता तथा संस्थान निदेशक मण्डल सदस्यों द्वारा किया गया । संस्थान के बच्चों ने सभी उपस्थित सदस्यगणों का अपनी प्रस्तुतियों द्वारा मन मोह लिया गया । कार्यक्रम में अमरीका के वाशिंगटन से पधारे मेहमान श्रीमती रोली राठौर , श्री सौरभ सिंह गंगवार उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त अमरीका की मिस स्मिता चन्द द्वारा इन स्पेशल बच्चों के पुर्नउत्थान एवं विकास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित अभिभावकों का मार्गदर्शन किया । आज के इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक रोटरी मण्डल 3110 के विभिन्न पदाधिकारीगण सहित शहर की तमाम मशहूर हस्तियां उपस्थित रहीं । अन्त में सभी बच्चों को आर . के . फर्नीचर की ओर से गिफ्ट प्रदान किये गये एवं संस्थान के समस्त स्टॉफ को भी उनके द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के लिए आर . के . फर्नीचर की ओर से गिफ्ट प्रदान किये गये । । कार्यक्रम में राजपाल सिंह , के . के . गर्ग , सचिव मोहित खन्ना , अनिल रेकीवाल , सुमित अग्रवाल , सचिव हर्ष सक्सेना , अध्यक्ष सरेश भाटिया , इनरव्हील की सदस्यायें मालती सिंह , करूणा सिंह , श्यामा अरोरा , रमा रानी , वीना खण्डेलवाल सहित तमाम रोटेरिन्यन्स , अभिभावकगण सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सचिव मोहित खन्ना ने उपस्थित जनों को उनके बहुमूल्य समय के लिये धन्यवाद दिया गया ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।