पुलिस ने फर्जी आरटीओ आफिस का किया पर्दाफाश

चंदौली- यूपी के जनपद चन्दौली के सकलडीहा से सकलडीहा पुलिस ने फर्जी आरटीओ आफिस का पर्दाफाश किया है दरअसल सकलडीहा पुलिस को सूचना लगी थी कि वार्ड नंबर 1 सकलडीहा बजार में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, डीएल व आरटीओ विभाग संबंधी पूरी दस्तावेज फर्जी बनाता हैं व अपराध को बढ़ावा देने का कार्य करता हैं.जिसको प्रमुखता से संज्ञान में लेकर चन्दौली पुलिस ने दबिश दिया. सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में सकलडीहा पुलिस जब रात्रि में 9 बजे के लगभग दबिश दिया तो मौके से उक्त कमरे से कप्यूटर प्रिंटर मशीन व विभिन्न फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस,लेमिनेशन कोटेड कार्ड,सादा पेपर जिससे इन्सुरेंस तैयार किया जाता है और विभीन्न दस्तावेज मुहर फर्जी बरामद हुये मौके से इस कार्य मे संलिप्त दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है जो सकलडीहा बाजार के ही रहने वाले है और आपस मे इनके संबंध पिता – पुत्र के हैं

रिपोर्ट:-रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।