पुरानी रंजिश में चलीं गोलियां,दो जख्मी: पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -पुरानी खुन्नस को लेकर दबंग द्वारा की गई फायरिंग में गांव लौट रहे दो व्यक्तियों को रास्ते में रोककर दबंगों ने फायर झोंक दिया व उनसे मारपीट भी की।शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने गांव के और लोगो को एकत्रित कर लिया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस पहुचने से पहले दो युवकों को मरणासन्न हालत में जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी के साहबजादे और गांव के छोटेलला पुत्र शकुरुउद्दीन का उनके ही गांव के रहने वाले उस्मान खां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।इस बात को लेकर दोनों गुटों में रंजिश चल रही है।शहजादे ने बताया वह सोमवार को देर शाम छोटे लला के साथ डॉक्टर से दवा लेकर लौट रहा था तभी रास्ते में इकरार और उसके साथियों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी।लोहे की रॉड लगने से शहजादे और छोटे लला गंभीर रूप से घायल हो गए।चर्चा है कि इकरार,छोटे खां पुत्र रहीश खां ने बदमाशो के साथ मिलकर हवाई फायरिंग भी की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दस लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।छोटे लला ने बताया कि उसकी जेब में रखे 25000 हजार रूपये व मोबाइल,एटीएम आदि समान भी छीन कर फरार हो गए।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।