पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सड़कों की धुलाई, नालों को भी किया गया साफ, एसपीजी टीम ने लिया जायजा

बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो रही है। जिला प्रशासन की देखरेख में नगर निगम के कर्मचारी भी तैयारी में जुट गए हैं। रोड शो के संभावित रूट की सड़कों को चमकाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान संभावित रोड शो स्वयंवर बरात घर से लेकर बांके बिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक होना है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। ऐसे में निगम की टीम ने रोड शो वाले रूट की विशेष स्तर पर धुलाई की है। वहीं कई एरिया में तो आमजन के लोगों को जाने पर रोक तक लगा दी गई है। नगर निगम के प्रकाश विभाग ने भी लाइटें दुरूस्त करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री जिस रूट से निकलेंगे। उस रूट पर नाले की बदबू नही आएगी। निगम की टीमों ने नालों को भी उच्च स्तर पर साफ कर दिया है। वही रोड शो के बीच मे आने वाले नालों से पहले जाल लगाए है। जिससे सिर्फ पानी ही पास हो सके। ऐसी कोई भी वस्तु नाले मे न आए, जिससे नाला चोक हो। प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को दोबारा बरेली आकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में रोड शो करेंगे। इसके लिए डायवर्जन अलग से जारी किया जाएगा। इसमें शहर के अंदर के कई प्रमुख रास्ते 26 अप्रैल को सुबह से कार्यक्रम होने तक सील कर दिए जाएंगे। मंगलवार को एसपीजी टीम ने यहां आकर रोड शो स्थल का जायजा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।