पीएम मोदी की रैली की प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी

शाहजहांपुर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को रोजा रेलवे ग्राउंड की पड़ी भूमि पर लगभग पचास हजार किसानों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर में रोजा मंडी समिति के सामने पड़ी रेलवे की भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। रैली 21 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगी प्रधानमंत्री मोदी यहां किसान केंद्र का उद्घाटन करेंगे साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन मेंटेनेंस के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे श्री मोदी के शाहजहांपुर आने की प्रमुख वजह यहां के किसानों की अनाज उत्पादकता है| रूहेलखंड क्षेत्र का शाहजहांपुर जनपद अनाज उत्पादन के लिए प्रदेश में अग्रणी रहा है|इसलिए यहाँ खुटार ब्लाक के सिमरा वीरान में हजारों एकड़ बनें गौ सदन को एक विशाल गौसदन बनानें की भी पहल होगी साथ ही सिमरा वीरान की ही भूमि पर एक क्रषि विश्वविद्यालय की भी घोषणा कर सकते हैं| आपको बतादें की शाहजहांपुर की पुवायां तहसील का अधिकांश हिस्सा तराई में आता है| जहां किसान गेहूं धान और गन्ना की खेती करते हैं पुवायां तहसील प्रदेश में अनाज उत्पादन में नंबर वन कही जाती है| संभवता नरेंद्र कुमार मोदी ने इसीलिए शाहजहांपुर को चुना है| भाजपा नेताओं की माने प्रधानमंत्री किसी बड़े औद्योगिक संस्थान की स्थापना की घोषणा भी कर सकते हैं|

मोदी की किसान रैली को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक:-

शाहजहांपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी की कल होने वाली किसान कल्याण रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है| आज रैली स्थल रोजा मंडी समिति के सामने रेलवे मैदान पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों ने अधीनस्थों के पेचकस से जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक में कहा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है| चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था है|साथ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर बाहरी जनपदों से भी फोर्स को बुलाया गया है|वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कई रूटों का डायवर्जन किया गया है|बरेली जॉन के आईजी एवं वनरक्षक बरेली जोन लेवी रैली स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से समीक्षा की और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए|

-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।