पिकअप में 7 गोवंश के साथ 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली – पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली श्री सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पे जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. शिवमणि त्रिपाठी थाना चन्दौली फोर्स के इलिया मोड के पास क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकप से गोवंश को लादकर चन्दौली की तरफ से बिहार होकर पश्चिम बंगाल कटने के लिए ले जाया जा रहा है, इस सूचना पर उक्त उ.नि. द्वारा हमराह फोर्स के साथ लीलापुर क्रासिंग के पास पहुंचे तथा आने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे कि तभी एक पिकप वाहन त्रिपाल बांधकर आते हुए दिखाई दिये, उक्त उ.नि. तथा टीम द्वारा वाहन को रुकने का इशारा किया गया तथा वाहन चालक द्वारा वाहन को कुछ दूर रोक कर भागने को प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पकड़ लिया गया तथा सावधानीपूर्वक नाम पता पूछते हुए वाहनों की तलाशी ली गई तो पिकप नं. UP 67 T 6321 में 7 राशि गोवंश जिसमें 4 राशि बैल व 3 राशि गाय क्रूरता पूर्वक बांधे हुए थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में 1 कमेशर राम 2 बिराहिम से इस बारे में कडाई से पूछताछ किया गया तो उन्होने बताया कि उक्त गोवंश को कटने हेतु प0 वंगाल लेकर जा रहे थे । इस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी तथा पशुओं को मुक्त करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।