पाली जिले के नारलाई गांव में होगा योग कार्यक्रम

नारलाई/ राजस्थान- कल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा । समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा ,जो पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक सम्पत कुमार खत्री के द्वारा सम्पन होगा।
नारलाई गांव के सम्पत खत्री ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग कार्यक्रम रखा गया है , जिसमे सभी गणमान्य नागरिक, विद्यार्थियों एवम अन्य सभी को आमंत्रित किया गया है। एवम उन्होंने आव्हान किया कि समस्त ग्राम वासियों , नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों,भाई बहनों से निवेदन है कि आप इस योगाभ्यास कार्यक्रम मे भाग लेकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाये । योग अपनाये अॊर सम्भावनाअो को सम्भव बनाये ।कार्यक्रम में सम्पूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत नारलाई सरपंच दौलत चौधरी के नेतृत्व में की जा रही है। समन्वयक श्री कृष्णचन्द गौतम आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और योग प्रशिक्षक सम्पत कुमार खत्री द्वारा योग करवाया जायेगा ।

-दिनेश लूणिया,राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।