पार्क मे पेड़-पौधों की सार संभाल के साथ पुराने लम्हों को कर रहे याद

बरेली। पूरे विश्व जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, उसके निदान के लिए सभी हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इनमें सभी की भूमिका बहुत अहम है। इसलिए चिकित्सक व व्यापारी अपने-अपने काम को बखूबी से कर रहे हैं। ऑडिशन टाइम्स लॉक डाउन के दौरान डायरी के तहत महानगर के कॉलोनी वासियों से खास बातचीत की। पीलीभीत बाईपास रोड बरेली मे बनी महानगर कालोनी के उमंग पार्ट 2 में बने हुए प्रगति पार्क को निवास करने वाले कॉलोनी वासियों यशेन्द्र सिंह एड, सगीर अहमद खान, आर.सी.लाल, हीरालाल, पंकज कुशवाहा, सर्वेश सक्सेना, रघुनंदन शर्मा, डॉ विजय सिंह, सोमपाल शर्मा, मुकेश कुमार सक्सेना व बी.एल.पाल आदि ने आपस में मिलकर लॉकडाउन का सदुपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमदान कर पार्क में लगे पेड़-पौधों व ग्राउंड का कायाकल्प किया। पार्क मे फूलदार पौधे व पेड़ पौधों को लगाया। पार्क मे नई घास लगाकर हरा भरा कर दिया। इससे पूरे एरिया में बेहद रौनक आ गई है। कालोनी व आसपास के लोग पार्क को देखने आ रहे हैं और महानगर कालोनी के अन्य पार्कों के पास रह रहे। अन्य निवासियों ने भी श्रमदान से प्रेरणा लेकर अपने अपने सामने के पार्कों की साफ सफाई कराकर पानी की व्यवस्था कर सौंदर्यकरण कराने का निश्चय लिया है। कालोनी और उसके रख रखाव के बारे में जानकारी देते हुए यशेन्द्र सिंह एड ने बताया कि महानगर कालोनी शहर की सबसे बड़ी कालोनी है जिसमें 48 पार्क बने हुए हैं और एक समय में यह कालोनी शहर की बेहतरीन कालोनी मानी जाती थी। जिसे लॉकडाउन में वहां के निवासियों ने फिर से पहले जैसा बनाने के सामूहिक प्रयास प्रारम्भ कर दिए है और बहुत जल्द यह पार्क सभी के लिये एक आदर्श का उदाहरण बनकर उभरेगा और भविष्य में भी यह पार्क हमेशा हरा भरा रहे। इसके भी सभी लोग आपस में ऐसे ही जुड़े रहेंगे। इसके लिये बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। ताकि संदेशों का आपस में आदान प्रदान होता रहे सोशल मीडिया में भी यह पार्क और उसे पुर्नजीवित करने का प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।