पाँच लाख के चोरी के माल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी- जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वाराणसी पुलिस के अभियान के अंतर्गत रोहनिया पुलिस को बीती रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब रोहनिया पुलिस ने औढे जाने वाले तिराहे हाईवे सर्विस लेन थानाक्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास कई चोरियों का 5 लाख रुपये का सामान भी बरामद हुआ है। पकडे गए शातिर चोरों को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में बीती रात हम द्वारा औढे जाने वाले तिराहे हाईवे सर्विस लेन पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान थानाक्षेत्र में हुई विभिन्न चोरियों के अभियुक्त रोहित बिन्द निवासी अमराखैरा चक थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी, उम्र करीब 19 वर्ष, शिवम बिन्द पुत्र राज कुमार बिन्द निवासी अमराखैरा चक थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी, उम्र करीब 20 वर्ष एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए चोरों के पास से कई चोरियों से सम्बंधित 5 लाख रुपये के सामान भी बरामद हुए हैं जिसमे सोने और चांदी के जेवरात भी हैं। इन शातिरों को पकड़ने में उपनिरीक्षक नीरज कुमार ओझा, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार राय, उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ल, कांस्टेबल योगेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल राहुल गौंड, कांस्टेबल दुर्गेश गौंड एवं कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।