पर्यावरण कुंभ के तहत रक्तदान कैंप का किया गया आयोजन

वाराणसी- रविवार को काशी सेवा शोध समिति ने पर्यावरण कुंभ की जागरूकता के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन भिखारीपुर हाइडील स्थित काशी हॉस्पिटल मे किया । यहां 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर ओ पी शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है।इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। लोगों को रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। काशी सेवा समिति के सचिव डॉक्टर टी पी सिंह ने रक्त दाताओं के प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज भी रक्तदान को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां और भ्रम है। काशी सेवा समिति के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था सामाजिक सेवा में संलग्न है खासतौर से चकित की सेवा और लोगों के स्वास्थ्य सुधार के प्रति वर्षो से कार्य कर रही हैं। उन्होंने सामाजिक संस्था को समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध व हमेशा तैयार रहने की बात कही। इस अवसर पर डॉ उमेश गुप्ता,काशी विद्यापीठ ब्लाक के पूर्व उपप्रमुख अशोक सिंह,भिखारीपुर के पूर्व प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह ,उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरूप बनर्जी, डॉ अनिल सिंह, एडवोकेट प्रमोद सिंह ,ओंकार सिंह सहित बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी लोगों ने जीवन पर्यंत रक्तदान करते रहने व मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।

रिपोर्टर -: महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।