परम्परागत ढंग से मनाया गया लोटा-भेंट मेला:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चप्पे चप्पे पर रही फोर्स

*विश्व विख्यात रामेश्वर के प्रसिद्ध मेले में लोगो ने बाटी चोखा का जमकर आनन्द उठाया

*वरुणा नदी में पानी न होने से श्रद्धालुओं में दिखी मायूसी

वाराणसी/ जंसा-रामेश्वर में लगने वाला सुप्रसिद्ध लोटा-भंटा मेला परम्परागत ढंग से उत्साहपूर्ण वातावरण में बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।वरुणा में पानी कम होने से श्रद्धालुओं में मायूसी दिखी श्रद्धालु किसी तरह स्नान किये उसके बाद लोगो ने जमकर बाटी चोखा का आनन्द उठाया।मेले में वाराणसी मण्डल और बिहार प्रान्त से श्रद्धालु पहुंचे।भक्तो ने स्नान के बाद रामेश्वर स्थित शिव मन्दिर सहित अनेक मन्दिरो में दर्शन पूजन किया।श्रद्धालुओ से पूरा मन्दिर वरुणा के आस पास का क्षेत्र भर गया था।मेला क्षेत्र में रंग बिरंगे परिधानों,झूलो,कठपुतलियों सहित सैकड़ो दुकाने सजी हुई थी।जहां से महिलाये और उनके बच्चे तथा ग्रामीण जन खिलौने,खाद्य सामग्री लाई-चूड़ा,चीनी से बनी विविध प्रकार की मिठाइयां,मिटटी तथा लकड़ी का चौका,बेलन,कठवत,हसुआ,खुरपी,फरसा तथा कुदाल व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओ की खरीददारी की।स्नान ध्यान व पूजन अर्चन के बाद लोग बैग बगीचो,खेत खलिहानों सार्वजनिक स्थलो पर मिटटी के बर्तनों में दाल-बाटी चोखा बनाते देखे गए।मेले में प्रातःकल से ही दो व चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई थी।पुलिस बल की ब्यापक स्तर पर तैनाती की गई थी।मन्दिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा व पुजारी अन्नू तिवारी ने बताया कि इस वर्ष चन्दन लगाते पण्डा ने दक्षिणा की कमी बताई।माला बिक्रेता राजबली माली ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा बिक्री कम हुई।ठेलेवाले व खोमचे तथा फुटपाथ के दुकानदारो राजकुमार,माया शंकर,नजीम बेगम,गुब्बारा व खलौने बेचने वाले शमशुल,गोलगप्पे के विक्रेता धर्मेन्द्र ने कहा कि मेला तो बहुत तगड़ा रहा लेकिन मंहगाई के चलते धंधा कमजोर रहा।लोटा-भंटा मेले की सुरक्षा की कमान एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह,एसडीएम पिण्डरा एनएन यादव,व सीओ सदर अनिल कुमार,सीओ बड़ागाँव प्रीति त्रिपाठी,प्रभारी निरीक्षक जंसा मनोज कुमार,चौकी प्रभारी रामेश्वर अजय कुमार दूबे,नायब तहसीलदार अरुण गिरि सहित कई अधिकारी व पीएसी,महिला पुलिस,गोताखोर,फायर बिग्रेड,मेटल डिटेक्टरटीम व डॉग सक्यायड के साथ एलआईयू सहित सादे वर्दी में पुलिस बल की तैनाती चप्पे चप्पे पर रही।मेले की व्यवस्था में ग्राम पंचायत रामेश्वर ग्राम पंचायत रसूलपुर,स्वास्थ्य विभाग सेवापुरी,नेहरू युवा मण्डल रामेश्वर व बीआर पब्लिक स्कुल रामेश्वर व जिला पंचायत विभाग का विशेष सहयोग रहा।मेला सकुशल सम्पन्न हुआ।इस वर्ष किसी प्रकार का अप्रिय वारदात नही हुई।कुशलता पर अधिकारियो ने मन्दिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।