पतारा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में आशा बहू तथा आशा संगिनी को किया गया जागरूक

कानपुर- आज पतारा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा एवं आशा संगिनियो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के एम एस डॉ नीरज सिंहं यादव जी ने सभी उपस्थित आशा बहू तथा आशा संगिनी का स्वागत करते हुए किया । इसी क्रम में सभी आशा एवं आशा तथा आशा संगनियो को सम्बोधित करते हुए आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुओं को गर्भनिरोधक साधनों अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुओं एंव आशा संगनियों एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे जी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। कर्यकम मे अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी कार्यकताओ को तिरंगा का महत्व बताते हुए झंण्डा वितरण किया तथा उनको बताया गया कि सभी लोग अपने घरों में झंण्डा लगायें कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतारा स्वास्थ्य केन्द्र ( एम एस )डॉक्टर नीरज सिंह यादव , (वी सी पी एम ) शिवकुमरी( एच सी ओ ) श्याम सुन्दर ( सी एचओ) अमित कुमार आशा संगिनी संध्या पाठक, ममता देवी ,वीना सिंह, विमला देवी ,मीनाक्षी तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित 64 आशा बहुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।