पंचायत चुनाव में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

बरेली। शासन की मंशा के अनुसार पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। सभी 15 ब्लाकों में आरओ की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही जिला पंचायत के आरओ की जिम्मेदारी सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग को सौंपी गई है। सीडीओ ने सभी ब्लाक अफसरों को निर्देशित करते हुए मतदान के लिए व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एडीएम प्रशासन वीके सिंह के निर्देश पर सभी ब्लाकों में होने वाले चुनाव की व्यवस्था दुरूस्त कराने के साथ साथ दावेदारों और मतदाताओं की सुविधा के लिए सामूहिक व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। सभी ब्लाकों में शौचालय की व्यव्स्था के साथ ही प्रकाश ओर पथ व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कहा गया है। साथ इंटरनेट की व्यवस्था पर भी गौर करने के लिए कहा गया है। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने गुरूवार को जारी किए गए निर्देश में सभी आरओ को अपनी अपनी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वाहन करने को कहा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी ब्लाकों मेंं एक-एक आरओ और 144 एआरओ तैनात किए गए है। जिला पंचायत सदस्य के 60, ग्राम प्रधान के 1193, बीडीसी के 1467, ग्राम पंचायत सदस्य के 14581 पदोंं पर मतदान होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।