पंचायत चुनाव के लिए नामांकन तैयारियां पूरी, लगाई बल्लियों की बेरीकेडिंग

बरेली। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। तीन व चार अप्रैल को नामांकन होगा। कलेक्ट्रेट और ब्लाक मुख्यालयों पर बेरीकेडिग का कार्य गुरुवार को कर दिया गया। नामांकन कक्ष मे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जरूरी सामग्री भी क्रय कर ली गई है। वीडियो कैमरे की निगरानी में नामांकन होगा। कलेक्ट्रेट मे अलग अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन की जमानत राशि जमा कराने के लिए प्रशासन ने एसबीआई मे अतिरिक्त काउंटर खोले जाने के निर्देश दिए है। यदि किसी कारणवश चालान जमा नही हो पाता है तो दावेदारों को परेशान होनी जरूरत नहीं है। निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी जमानत राशि जमा कर ट्रेजरी से रसीद प्राप्त कर सकते है। एडीएम प्रशासन ने सुविधा के लिए संबंधित अफसर कर्मचारियों को निर्देशित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग अलग पटलों से 12 हजार से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिकी की जा चुकी है। शुक्रवार की शाम तक पन्द्रह हजार पार करने की उम्मीद की जा रही है। कलेक्ट्रेट मे सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए एडीएम प्रशासन वीके सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अलग अलग रूम बनाए गए है। जिन पर उम्मीदवार अलग अलग वार्ड के हिसाब से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन एडीएम एफआर, एडीएम सिटी, एसीएम प्रथम और एसएलओ कोर्ट में नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने नामांकन को आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने केलिए चार कक्षों में होने वाले नामांकन के लिए बल्लियां लगाकर वेरीकेडिंग कराई है जिससे कि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके। शनिवार और रविवार को होने वाले नामांकन की जमानत राशि जमा कराने के लिए एसबीआई को निर्देशित करने के साथ साथ प्रशासन ने दावेदारों की सुविधा के लिए निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मे भी जमानत राशि जमा कराने की व्यवस्था की है। जमा राशि केबाद ट्रेजरी से रसीद संख्या 385 प्राप्त की जा सकती है। ग्राम पंचायत सदस्य पद केलिए 500 रूपए जमानत राशि जमा करनी होगी। प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद केलिए जमानत राशि दो हजार जमा करनी होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए चार हजार रूपए जमानत राशि जमा की जा सकेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।