न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जयपुर ज़िले में 1 लाख 55 हज़ार 700 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर/राजस्थान। जयपुर ज़िले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में मंगलवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलेक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में एक लाख 55 हज़ार 752 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 9 हज़ार 860 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में एक लाख 45 हज़ार 892 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जयपुर ज़िले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटखवादा, कोटपूतली, चौमू, जमवारामगढ़, फुलेरा, मौजमाबाद, बस्सी व शाहपुरा में मंगलवार को आयोजित 7 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 5 हज़ार 945 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 570, खाता दुरूस्ती के 2419, खाता विभाजन के 133 व सीमाज्ञान के 21 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 913 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1863 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 23 आवेदन प्राप्त किये गये।

ज़िले में उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर के स्तर पर मंगलवार को सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, चौमू, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 7 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 96 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमें एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 14 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 25 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 14, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 7, पत्थरगढ़ी के 4, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 32 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 79 पुराने व 17 नये प्रकरण शामिल है।
दिनेश लूणिया, सादड़ी:राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।