नोडल अधिकारी के बरेली पहुंचते ही कस्बे के हॉटस्पॉट की सुरक्षा की चाक-चौबंद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नोडल अधिकारी की खबर सुनते ही कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया में सीओ व थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण कर हॉटस्पॉट की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई। सूत्रों के मुताबिक नोडल अधिकारी के बरेली पहुंचते ही जिले के सभी अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। इसी क्रम में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के हॉटस्पॉट एरिया का सीओ जगमोहन बुटोला व थाना प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ हॉटस्पॉट पर बलिया उखड़ी पाई गई। जहां सीओ जगमोहन बुटोला ने बल्ली उखाड़ने पर आस पास के लोगों को चेतावनी दी कि अगर ऐसा दोबारा पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ सीओ ने हर हॉटस्पॉट पर पुलिस तैनात व कस्बे में कोविड-19 के निर्देशों का पालन कराने के लिए साउंड के भी निर्देश दिए। कस्बे में लाउडस्पीकर लगाकर जनता को कोविड-19 के पालन के कराने के लिए साउंड लगाए गए जो लगातार कोविड-19 के निर्देशों को बाजार की मुख्य सड़क पर बोल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सहित उनकी टीम मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।