निर्दोष के खिलाफ नही होगा अन्याय -अनिल राजभर

*घटना की निष्पक्ष जांच कराकर होगी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही

वाराणसी/सेवापुरी- वाराणसी जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में हुये घटना क्रम की जानकारी लेने व पीड़ितों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सुबह दस बजे पहुँचकर लोगो से मुलाकात कर पीड़ितों को आश्वासन दिया l और कहा की किसी निर्दोष के साथ अन्याय नही होगा l मंत्री जी ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा की अगर पुलिस भी इस घटना क्रम में जिम्मेदार होगी तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होगी l वही प्रशासन से उन्होंने भय का वातावरण खत्म कर शांति ब्यवस्था कायम हेतु निर्देश दिया l पीड़ितों के बारे में उन्होंने बताया कि इस पर गहन समीक्षा होगी व मामले का निष्पक्ष जांच कराया जाएगा और जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कारवाही होगी l घटना की जानकारी के क्रम में महिलाओ द्वारा बताया गया की हरसोस गांव में बस्ती के बीचों बीच शराब की दुकान है उसे यहाँ से हटाकर अन्यत्र किया जाय व घनी आबादी क्षेत्र होने से यहाँ एक पुलिस चौकी खुलवाया जाय ताकि यहाँ कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके व यहाँ की जनता शांति ,अमन चैन से रह सके l सारे सवालों के जबाव में मंत्री जी ने वहाँ की जनता को पूर्ण आश्वासन देते हुए उनकी हर सम्भव मदद करने की बात कही l और किसी राजनीतिक दल के बहकावे में न आने की व गाँव मे शांति ब्यवस्था कायम रखने की उस क्षेत्र की जनता से अपील की l
*नही थम रहे पीड़ितों के आंसू रो-रोकर किया हाल बयाँ*
जंसा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात आठ बजे एक आरोपी को पकड़ने आई जौनपुर से काइम ब्रांच के दरोगा बालेन्द्र यादव जिसे ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पिटाई की गयी थी व अन्य पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों द्वारा मारापीट कर घायल कर पिस्टल संग मोबाइल छीन लिया गया था जिस मामले में उसी रात आरोपियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन ने गांव वालों पर कहर बरसाया था जिसमे पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों की पिटाई भी की गई थी व महिलाओं संग अभद्रता भी किया गया थाl आज उसी मामले में सुबह दस बजे कैविनेट मंत्री अनिल राजभर पीड़ितों का हाल जानने जंसा के हरसोस गांव पहुँचे थे l जैसे ही गांव वालों
को मंत्री के आने की सूचना मिली थी की पूरा गाँव उमड़ पड़ा और गांव के बूढ़े बच्चो संग पीड़ित महिलाये भी घटना स्थल पर पहुँचकर मंत्री से अपना दुखड़ा रोया l वही कुछ महिलाओं के आंख से आँसू रुकने का नाम ही नही ले रहा था l महिलाओ का आरोप था की गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए थी हम बेगुनाहों को भी पुलिस के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा l वही मंत्री जी के आश्वासन पर कुछ लोगो के चेहरे पर आश की एक किरण दिखाई पड़ी l

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।