निजी स्कूलों के खिलाफ युवा अधिवक्ता खोलेंगे मोर्चा:- राव बिलावर

हरिद्वार /रुड़की- निजी स्कूलों के खिलाफ रुड़की के युवा अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। रामनगर चैम्बर परिसर में युवा अधिवक्ता राव बिलावर बिलाल ने नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राव बिलावर ने कहा प्राइवेट स्कूल नियम और कानूनों को दरकिनार करते हुए अभिभावकों से खुली लूट कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने शिक्षण संस्थाओं को दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन स्कूल न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध एडमिशन फीस, वार्षिक फीस, बिल्डिंग फीस आदि जबरदस्ती वसूलने पर उनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।इस अवसर पर शाहिद हसन, राहुल कुमार, सुशील कुमार, जावेद, पुरुषोत्तम, आमिर, हिमानी बोहरा, मुजाहिद, मुबस्सिर आलम,पंकज कुमार, शहजाद उमर, राव साजिद, तौकीर, अब्बलीन, विजय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।