निघासन सीएचसी में प्राइवेट फार्मासिस्ट घोर लापरवाही

निघासन/खीरी- सीoएचoसी० निघासन में तैनात फार्मासिस्ट की घोर लापरवाही, मरीज को एमरजैंसी ड्रग्स एवं ऑक्सीजन न लगने से हालत गंभीर हो गई ,
फार्मासिस्ट आर पी राय से नहीं संभल रही निघासन सी०एच०सी०,फार्मासिस्ट की ड्यूटी करते हैं प्राइवेट लड़के , परिजनों के हंगामे के बाद मरीज को लगा ऑक्सीजन । निघासन सीoएचoसी में तैनात फार्मासिस्ट आरoपीoराय अपनी कार गुजारिशो से बने रहते हैं मीडिया की सुर्खियों में महंगी महंगी दवाओं से मरीजों का उपचार ना करके कहीं तो गटर में फेंक दी जाती हैं या फिर नहर के आस-पास , ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लालजी पासी ने इमरजेंसी में आए मरीज मरीज की स्थित देख ऑक्सीजन लगाने के लिए फार्मासिस्ट को फोन किया परंतु ड्यूटी से नदारद फार्मासिस्ट आर पी राय बुलाने के बावजूद भी नहीं आए l डॉo लालजी पासी को फार्मेसी में इमरजेंसी ड्रग्स भी नहीं मिली उन्होंने तत्काल उपचार के लिए तुरंत बाहर से दवाइयां लिखी मरीज को दवा लगने के बाद सीएचसी में परिजनों ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया l
हंगामे को देख सीoएचoसी अधीक्षक मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया एवं फार्मासिस्ट आरoपी राय को बुलाकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा दोबारा न होने की चेतावनी दी।

रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।