नागरिक संसोधन बिल का विरोध संविधान का विरोध : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

हरदोई -उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज हरदोई में नागरिक संसोधन बिल के विरोध को भारत के संविधान का विरोध बताते हुए विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर अल्पसंख्यको को वोट की होड़ के लिए भड़काने का आरोप लगाया। वही वीर सावरकर को लेकर उन्होंने कहा सावरकर के अपमान की साजिश रचने वाले एक खानदान की राजनीत करना चाहते है। उन्होंने यूपी में उपद्रव करने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए आम लोगो से प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के लिए सहयोग की अपील की

उत्तरप्रदेश के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह के ट्रस्ट द्वारा हरदोई के बरबन गांव में कम्बल वितरण समारोह में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से जब प्रियंका गांधी में सीएए बिल पर फिरोजाबाद में हुई हिंसा में मारे गए लोगो के परिवार के लोगो को भेजे गए पत्र पर सवाल किया गया तो उन्होंने जबाब में उन्होंने सपा के विधानमंडल दल के नेता पर करारा हमला करते हुए कहा कुछ ऐसे तत्व हैं खासतौर से कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं जिनको अपने वक्तव्य पर संयम नहीं है एक विरोधी दल के नेता के द्वारा यह घोषणा किया गया कि जो उपद्रव करने वाले लोग हैं जिनको पुलिस पकड़ रही है या दंडित कर रही है उनको संविधान रक्षक सम्मान पुरस्कार देंगे और उनकी पेंशन बांध देंगे तो दूसरा दल कह रहा है कि हम उनको वकील देंगे जिससे ऊपर उनके कोई कार्रवाई न हो सके शायद उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा है जब कोई उद्दंड को किसी और दंड को उपद्रवी को सहायता करके उसको विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर घोषणा की जा रही हैं इसका मुख्य कारण यह है कि कुछ दल है जो अपना जनाधार खो चुके हैं उनका एक ही मोटी है किसी भी प्रकार से बीजेपी के खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़काऊ और उनका वोट लेने के लिए आज सपा बसपा और कांग्रेस तीनों में होड़ लगी हुई है यह उसी प्रकार की चीजें हैं कि संविधान तो क्या है नागरिक संशोधन बिल एक्ट पास हुआ है उसको अगर हम नहीं मानने की बात कहें तो यह संविधान का का विरोध है संविधान का जो विरोध करेगा उसे जनता गण देगी।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से जब भोपाल में एक सेवा दल का कार्यक्रम में जिसमें वीर सावरकर और गोडसे के संबंधों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जबाब दिया यह दुख का विषय है सावरकर जिन्होंने अपना पूरा जीवन दे दिया जिन्होंने द्वितीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेना जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास लिख डाला हो जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय जेल में बिताया हो ऐसे वीर पुरुष के सम्मान के बजाय आप मान की साजिश जो कर रहे हैं वह वही लोग हैं जो एक खानदान की राजनीति करना चाहते हैं यह वह लोग हैं जिन्हें आजादी के बारे में पता नहीं है मैं समझता हूं कि जो वीर सावरकर है उनके ऐसा कोई भी नहीं उनका तो प्रणब भाव से आराधन करना चाहिए देखें अलग अलग है शिवसेना को अपना बताना चाहिए कि उनका इस टाइम क्या है वीर सावरकर के बारे में वीर सावरकर के बारे में बाला साहब ठाकरे थे उनका स्टैंड बिल्कुल क्लियर था और वह कहा करते थे यह शान हमारे हिंदुस्तान की आन बान शान है अब इसमें शिवसेना को स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस के साथ जाने के बाद उनका मंतव्य क्या है।

कम्बल वितरण समारोह में मंच से बोलते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी में उपद्रव करने वाले लोगो को चेतावनी देते हुए कहा आप सब से मैं कहना चाहूंगा देश का प्रधानमंत्री आपके अधिकारों के लिए लड़ रहा है देश का गृहमंत्री आपके अधिकारों के लिए लड़ रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संकल्प कर रखा है कि यदि कोई भी प्रदर्शन होता है यह हिंदू और मुसलमान का प्रश्न नहीं है यहां जितने अधिकार हिंदू भाई को है उतने मुसलमान भाई को भी है इनको अलग नहीं किया जा सकता लेकिन इस देश की सर जमी पर इस प्रदेश में अगर कोई प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करता है तो ऐसा उपद्रवी तत्वों थोड़ा भी नहीं जाएगा बख्शा भी नहीं जाएगा और चिन्हित करके उनकी थानों पर फोटो लगाकर उसकी संपत्ति से अगर उसने कोई सारणिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है बच्चों को भूख देंगे ट्रकों को फूंक देंगे गाड़ियों को फूंक देंगे मकानों को फूंक देंगे कहीं पर विभिन्न प्रकार के अन्य जगह न प्राप्त करेंगे चौकियों को फूंक देंगे तो ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनकी संपत्ति से वसूली किए जाने का प्रावधान हमारे मुख्यमंत्री ने किया है और उन्होंने कहा है स्पष्ट कहा है कि एक भी निर्दोष को कोई दंड नहीं दिया जाएगा लेकिन जिस ने उपद्रव किया है माननीय न्यायालय भी हमारे यही कहते हैं जो भी उपयोग करने वाले हैं संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले हैं उनके संपत्तियों से वसूला जाना चाहिए वह काम हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने करने के लिए आदेश दिए हैं तो आप सबके सामने हैं ।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर पीएम और यूपी के सीएम को कमजोर करने की मंशा बताते हुए लोगो से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा आज परिवर्तन की बेला है यह सपा बसपा भाजपा माकपा और कांग्रेस सब मिलकर के केवल एक ही भारत का प्रधानमंत्री कमजोर हो उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री को कमजोर करने की साजिश यह सब रहते हैं इस समय आपका साथ चाहिए आपका सहयोग चाहिए और आपके साथ में मिलकर हमें इस प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करना है ऐसा संकल्प लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चले हैं।

– आशीष सिंह, हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।