नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 84 साल की उम्र मे ली अंतिम सांस

दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 2012 में राष्ट्रपति बने थे और 2017 तक इस पद पर रहे। भले ही प्रणब का नाता कांग्रेस से था लेकिन भाजपा के दो नेता अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी उनसे काफी प्रभावित थे। अटलजी को प्रणब सबसे असरदार, तो मोदी को सबसे तेजी से सीखने वाला पीएम मानते थे। यहीं नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रणब मुखर्जी की तारीफ में कहा था कि जब मैं दिल्ली आया था, तब प्रणब दा ने ही उंगली पकड़कर सिखाया। 2017 में जब राष्ट्रपति पद पर प्रणब मुखर्जी का आखिरी दिन था, तो मोदी ने उनके नाम चिट्‌ठी में लिखा था- राष्ट्रपति जी, आपके प्रधानमंत्री के रूप में आपके साथ काम करना सम्मान की बात रही। पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी की हालत सोमवार सुबह अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गई। लंग इंफेक्शन के कारण उन्हें सेप्टिक शंक लगा, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।