नवीन ऑटो पार्ट्स व मुस्लिम समुदाय के युवक ने नवरात्र पर कराया भंडारे का आयोजन: लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

*एकता की मिसाल मां दुर्गा पर अटूट विश्वास लोगों ने की सराहना

तेन्दूखेड़ा /मध्यप्रदेश- आस्था विश्वास के साथ शक्ति के पूर्व नवरात्र में श्रद्धालु शक्ति की आराधना में 9 दिन तक लीन रहे वही नवरात्र के अंतिम दिन नगर के रखी गई देवी प्रतिमाओं और जवारों का विसर्जन किया एवं देवी स्थानों पर लोगों ने भंडारे का आयोजन किया वहीं तेन्दूखेड़ा में कुछ अलग ही देखने को मिला है जब एक मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नवरात्रि पर्व पर अपनी दुकान पर माता रानी के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जिसमें अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आपको बता दें तेन्दूखेड़ा तारादेही तिराहे पर नवीन ऑटो पार्ट्स के सचालक शाहिद खान ने धर्मालंबियों को हलुआ पुड़ी और फलों का वितरण प्रसाद के रूप में किया प्रसाद के पहले माता रानी की पूजा अर्चना की जिसके बाद कार्यक्रम को शुरू किया वही लोगों ने शाहिद खान के इस काम को देखते हुए नगरन के लोगों ने कभी सराहना की जब हमारे संवाददाता ने नवीन ऑटो पार्ट्स के सचालक शाहिद खान से इस कार्यक्रम को देखते हुए बात की तो उन्होंने बताया कि वह मां दुर्गा पर अटूट आस्था रखते हैं और पूजा अर्चना करते हैं वहीं उनके परिवार के सदस्य भी मां शक्ति पर विश्वास रखते हैं जहां लोगों ने कहा कि हमारी संस्कृति में अनेकता में एकता की मिशाल कायम की है शाहिद खान ने कार्यक्रम के दौरान सरजू तिवारी भांगचद साहू सौरभ साहू सजल साहू धर्मेंद्र पटेल रामकुमार ठाकुर वाचन साहू लकी केवट जानू राज संस्कार जैन मनीष साहू एवं धर्मालंबियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

– विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।