नवनिर्वाचित पदाधिकारी कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का करे कार्य : विनीत दीक्षित

सीतापुर। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई दी गयी। वहीं नई जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठा और लगन से कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचानें का काम करने की बात कही गयी। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शर्मा ने की। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति ही राष्ट्रशक्ति है। देश का युवा ही देश को विश्व विजयी बना सकता है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने युवाओं के नेतृत्व को निखारने एवं युवाओं की रूचि राजनीति में पैदा करने के लिए युवा कांग्रेस कमेटी के संगठन के तमाम पदों को निर्वाचन प्रक्रिया से भरे जाने का प्ररूप बनाया और आज देश का युवा निकल पडा है।कांग्रेस से जुड कर देश में भ्रष्टाचार खत्म करने, और देश की सेवा के लिए बढ चढ कर संगठन में जुडा है। शहर अध्यक्ष पुष्पा भार्गव ने कहा कि युवा ही तय करेगें देश की दिशा और दशा। आज सीतापुर के नव निर्वाचित युवा कांग्रेस की शक्ति से मिलकर नई चेतना, नई उर्जा का आभास हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा सोच और युवा शक्ति से ही देश का भला होगा। जिला महासचिव उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि मैं युवा हूँ और युवाओं का दर्द समझता हूँ। मौजूदा सरकार के चार साल के कुशासन के दौरान किसान, युवा, और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी औंधेमुँह गिरी है। कृषि क्षेत्र में अवसाद की स्थित बनी हुई है। केन्द्र सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है ।ऐसे में एक राजनीतिक दल होने के कारण कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि भारत के युवाओं को जागरूक करे और उनके भविष्य को भी सुरक्षित करे। ऐसे में कांग्रेस के युवा संगठन पर अधिक जिम्मेदारी है सभी युवा साथी एकजुट होकर देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने में कांग्रेस का साथ दे। बैठक में नव निवार्चित उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भार्गव, जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज शुक्ल, रेहाना खातून, शुभम शुक्ल, महासचिव भोला नाथ, हर गोविन्द, मो0 हसन, मो0 आरिफ, मो0 मुईद, पंकज कुमार, राहुल कुमार, सत्तार, सुभाष, सुमन, मो0 जुनैद, रामदास, मुनीस अहमद, ऐहतसाम अंहमद, आनन्द सागर, राहुल कुमार, जसवंत लाल, अमित कुमार राजवंशी, अंजनी कुमार मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार, सूरज कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमटी के सदस्य काशी राम भार्गव, एमएल पाण्डेय, राजीव शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्र, मिथिलेश वैश्य, आशा कनौजिया, हसीना खातून, डा0 रिचा मिश्रा, नीरज तिवारी, सुनीत गुप्ता, रामेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण जाटव, पिन्की अख्वी व अबदुल करीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।