नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस, देखे बूथ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों मे पुलिस जुट गई है। कस्बे मे संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को मुचलकों मे पाबंद करने की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक बूथ स्तर पर सूची तैयार की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड के आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है। जल्द ही नगर निकाय चुनाव होंगे। एसएसपी के निर्देश पर सीओ मीरगंज व थाना प्रभारी राजेश सिंह ने सोमवार को कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज, ब्लाक कार्यालय, ब्लाक के पीछे प्राथमिक विद्यालय, नगर पंचायत सहित अन्य बूथ देखे। इसके साथ ही शरारती तत्वों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा गिरोह भी चिह्नित किए जा रहे है। जिन पर गैंगस्टर लगाई जाएगी। पिछले चुनाव मे चिह्नित किए अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इसके अलावा हाल मे ही जेल से छूटकर आए अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है। जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। इनको पुलिस मुचलकों मे पाबंद करेगी। कस्बे के लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों ओर इलाकों को भी चिह्नित किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।