दो दिवसीय पढ़े भारत बड़े भारत कार्यशाला का हुआ समापन

बरेली/मीरगंज- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय पढ़े भारत बड़े भारत कार्यशाला का समापन उप जिला अधिकारी मीरगंज रोहित यादव के द्वारा किया गया उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षक के रूप में चेताया के यदि हम अपने विद्यालय के बच्चों के साथ इमानदारी पूर्वक न्याय नहीं करेंगे तब निश्चित रूप से आपके परिवार में भी प्रतिकूल परिस्थिति पैदा होगी यदि आपने नौनिहालों को अपना बच्चा समझ कर पढ़ाया है तो निश्चित रूप से आपके जीवन में भी उसकी किरण दिखाई पड़ेगी हमको अपना कार्य बहुत ही बेहतर ढंग से संपादित करना चाहिए हम जहां पर हैं हमारी आईडेंटिटी होनी चाहिए बच्चे को उचित माहौल देना हमारा कर्तव्य है हमें उसके लिए बेहतर माहौल तैयार करना होगा तभी राष्ट्र की नींव को हम मजबूत बना सकते हैं विशेष अतिथि के रूप में राज्य संदर्भ समूह के सदस्य एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद व पूर्व जिला समन्वयक एवं राजकीय इंटर कॉलेज के उप उप प्राचार्य प्राचार्य डॉ अवनीश यादव ने कहा कि हमको शिक्षण बहुत ही रुचि पूर्वक करना चाहिए बच्चों को उन्हीं के माहौल में उन्हीं की भाषा में जिससे वह बेहतर समझ सके पाठ का विस्तार करना चाहिए छोटी छोटी बातें बच्चों पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती हैं अध्यापक को एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए जिससे बच्चा अपने जीवन में उसको डाल सके विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के सचिव प्रसिद्ध साहित्यकार डाइट फरीदपुर के पूर्व प्रवक्ता इंद्र देव त्रिवेदी ने कहा निरक्षर व्यक्ति चक्षु आसपास की बीन कहलाता है उसके सामने कुछ भी लिखा हुआ कोरे पन्ने के बराबर है अपने जीवन में ऐसा कुछ विशेष करो जिससे की आने वाली पीढ़ी आपको याद रखें उन्होंने बताया कि जब हम लोग राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम की रचना करते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि बच्चे के घटनाएं एवं बातें उस में समावेशित हूं इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने तीनों अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए उन्होंने इस कार्यशाला का उद्देश्य बहुत ही सार्थक ढंग से बताया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी श्री यादव जी ने दुर्गा प्रसाद की शिक्षिका श्रीमती ललिता एवं प्रशिक्षक जनार्दन तिवारी एवं राजेश रस्तोगी आदि को सम्मानित किया समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने समापन किया समापन समापन कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता एवं वरिष्ठ ए बीआरसी लाल बहादुर गंगवार द्वारा किया गया उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।