दुल्हन से बढ़कर योजना के तहत किशोरियों ने दिखाया अपना हुनर

*मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के 160 किशोरियों ने भाग लिया

बिहार / मझौलिया- राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत शामिल थे । जिसमें बैठनिया भानाचक ,धोकरहा, नौतन खुर्द ,और बखरिया हैं । दुल्हन से बढ़कर योजना के तहत किशोरियों ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानाचक ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधा मठिया, राजकीय मध्य विद्यालय मठिया ब्रिट बैठनिया ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला बखरिया आदि विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज में फैली कुरीतियां जैसे बाल विवाह लिंगभेद के ऊपर चित्रकला निबंधन तथा भाषण किशोरियों ने दिया तथा बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें एक से बढ़कर एक चित्रकला देखने को मिली वही किशोरियों ने भाषण दे कर लोगों का दिल जीत लिया । बाल विवाह नहीं करने का सभी ने निर्णय लिया । इस बीच राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानाचक के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार पांडे ने बाल विवाह ,लिंग भेद और दहेज प्रथा को समाज का अभिशाप बताया तथा रचित चित्रकला और निबंधन का तारीफ किया । मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के 160 किशोरियों ने भाग लिया । चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार का वितरण किया गया । इस मौके पर फकीराना सिस्टर सोसायटी बानु छापर के जिला समन्वयक चांदना आंकड़ा शिक्षा अधिकारी अनिल डेविड प्रखंड समन्वयक एहसान आलम पंचायत उत्प्रेरक विनीता कुमारी ब्रह्मदेव हजरा, मनीषा कुमारी ,अर्चना कुमारी ,पूजा कुमारी, कुमकुम कुमारी, शिक्षक इमरान अंसारी रामबालक प्रसाद, रेणु कुमारी, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ,संजय कुमार पटेल उपस्थित रहे ।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।