दबंगों ने मेडिकल छात्र को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, दो नामजद समेत तीन पर मुकदमा

बरेली। कार पर टायलेट करने का विरोध करने पर दबंगों ने डॉक्टर को सड़क पर दौड़ाकर पीटा। इस मामले मे दो नामजद समेत तीन के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कि जनपद अमरोहा के आवास विकास कॉलोनी निवासी यशवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा डॉ. आदर्श चहल रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज मे एमडी की पढ़ाई कर रहा है। डॉ. आदर्श आशीष रॉयल पार्क में किराये पर रहते हैं। होली वाले दिन 25 मार्च रात करीब 11 बजे डॉ. आदर्श ने मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान अपनी कार वहीं खड़ी कर दी। तभी तीसरी मंजिल पर खड़े ग्रीन पार्क निवासी आयुष तनेजा और सुभाषनगर के शुभम मल्होत्रा ने उनकी कार पर टायलेट करने लगे। उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए मारने को दौड़े। इस पर उनका बेटा गाड़ी लेकर वहां से भागा और उसे मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी करके खुद को बचाने के लिए अंदर घुस गया। मगर दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ उनके बेटे को दौड़ा लिया और हॉकी व लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बेटे की चीखें सुनकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज परिसर मे मौजूद लोगों ने उसे बचाया। काफी चोटें आने के कारण उनके बेटे को मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराना पड़ा। जिसका अभी इलाज चल रहा है। बुधवार को इस मामले में उन्होंने थाना बारादरी में तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।