थाना रिखणीखाल में डॉक्टरों की टीम बुलाकर समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को करवाया चैक

पौड़ी गढ़वाल – थाना रिखणीखाल में पुलिस द्वारा रिखणीखाल सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर समस्त अधिकारी कर्मचारी का टेंपरेचर चेक किया गया सभी कर्मचारियों का टेंपरेचर सामान्य पाया गया टीम द्वारा कोविड 19 के बारे में जानकारी दी गई तथा कर्मचारियों को बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में डॉ डॉक्टर राशिद खान चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल व डॉक्टरों की टीम द्वारा समस्त पुलिस टीम को कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी गई तथा व कोविड-19 से बचाव,सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को धोने के तरीके के बारे में बताया गया इसके अलावा covid 19 के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी

आजकल पुलिस लगातार छेत्रो में भर्मण कर रही है जिसके चलते पुलिस को भी मेडिकल चेकअप की जरूरत है व कोरोना से बचाव की जानकारी होनी चाहिए आज जिस तरह से पुलिस को मेडिकल टीम द्वारा जानकारी दी गई तो पुलिस भी आगे जाकर जनता को कोरोना से बचाव की जानकारी देगी
इसी क्रम में थानाध्यक्ष रिखणीखाल श्री प्रमोद शाह द्वारा मेडिकल टीम द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु आदेशित किया गया व क्षेत्र में दी गयी जानकारी को आम जन मानस तक पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।