थानाध्यक्ष बंद कर देते है सीयूजी फोन:आम आदमी को नहीं देते सम्मान

अंबेडकरनगर- योगी सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं इन पर लगाम कसने वाला कोई नहीं बेलगाम अधिकारी पीड़ितों को न्याय दिलाने के नाम पर थाने से ही भगा देते हैं वही एसडीएम के आदेश को कूड़ेदान में डालने का भी दे देते हैं हवाला तो पत्रकारों को भी नहीं बख्शते थानाध्यक्ष अलीगंज आखिर बेलगाम हो गए हैं अलीगंज के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय इन्हें नहीं है किसी भी अधिकारी का खौफ अक्सर उनका सीयूजी नंबर मोबाइल बंद ही रहता है सीयूजी नम्बर बंद कर खर्राटे लेते रहते हैं थानाध्यक्ष
बताते चलें अलीगंज थाना अंतर्गत अहललादपुर में सोमवार को दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसको लेकर पीड़ित आफताब अहमद ने एसडीएम कोमल यादव को शिकायत पत्र दिया था जिसमें बताया था कि विपक्षी के द्वारा उनकी पत्नी को ही सासू मां बनाकर फर्जी तरीके से कूटरचित ढंग अपनाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत एसडीएम टांडा से कि एसडीएम टांडा ने लिखित शिकायत को अलीगंज थानाध्यक्ष को देने को कहा जब पीड़ित आफताब थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र देने लगा थानाध्यक्ष जड़ से उखड़ गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित को थाने से भगा दिया वही एक स्थानीय पत्रकार जब थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाता है तो उनका मोबाइल बंद रहता है पत्रकार थाने में जाकर थानाध्यक्ष महोदय से एसडीएम टांडा के आदेश के बारे में पूछता है तो थानाध्यक्ष पत्रकार को भी थाने से निकल जाने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हैं आखिर योगी सरकार के अधिकारी इतने बेलगाम हो गए हैं जब इनका सीयूजी नंबर ही बंद रहेगा तो आखिर पीड़ित किसके पास फोन करेंगे कहीं कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो आखिर कैसे लोग इनके पास सूचना देंगे कई घंटों तक बंद रहा सीयूजी नंबर आखिर इतने बेलगाम हो गए हैं थानाध्यक्ष अलीगंज इन्हें नहीं सताता किसी भी अधिकारियों का खौफ
वही क्षेत्राधिकारी टांडा ने बताया कि हो सकता है थानाध्यक्ष अलीगंज का मोबाइल खराब हो जो तीन घंटे बंद रहा आखिर अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहे है अधिकारी
आखिर थानाध्यक्ष ने बताया कि हमने स्वंय मोबाइल फोन बंद कर कार्य कर रहे थे अन्य काम में व्यस्त रहने के कारण सीयूजी नंबर बंद कर दिए थे।
-सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।