तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस ने स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर : दोनो गाड़ी जलकर खाक

जौनपुर/वाराणसी- आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्दवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गाँव के सामने रोड के किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर में वाराणसी से आ रही तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे 15 फुट खड्डे में जा गिरे। अनुबंधित बस गिरने के बाद बस में कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन इसी बीच डिजायर और बस में आग लग गई और धू धू होकर बस और स्विफ्ट दोनों जलने लगी। आनन-फानन में बस से लोग उतर कर भाग गए। घायलों को मौकेपर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर उतारकर एंबुलेंस के द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप कुछ लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी रोड के किनारे खड़ी करके बाथरूम कर रहे थे। इसी बीच वाराणसी की तरफ से खचाखच सवारियों से भरी तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस आई और अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी, जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर दोनों अनियंत्रित होकर नीचे करीब 15 फुट खड्डे में जा गिरे और बस और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लग गई। जिसमे कई लोगो को गम्भीर रूप से घायल थे, जिसके बाद मौकेपर मौजूद लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और एंबुलेंस द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर सीओ केराकत,चन्दवक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, आग बुझाने का काम की लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी। बता दें कि इसके पहले करीब 1 वर्ष पूर्व भी उसी स्थान के आसपास ऐसी घटना हुई थी। जिसमे वाराणसी से आजमगढ़ जा रही बस अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गई। जिसके बाद बस में आग लग गई, बस धू धू कर जल गई।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।