डीजल प्रकरण मे फिर शुरू हुई जांच, खंगाला जा रहा पुराना रिकॉर्ड

बरेली। परिवहन निगम बरेली रीजन के बरेली और रुहेलखंड डिपो मे हुए डीजल प्रकरण मे फिर से जांच शुरू की गई है। एमडी के आदेश पर पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। मामले की जांच सेवा प्रबंधक स्वयं कर रहे है। पांच अप्रैल को परिवहन निगम के बरेली और रुहेलखंड डिपो मे डीजल चोरी करके पानी मिलाने का खेल पकड़ा गया था। जिसमें बरेली डिपो में 55 लीटर डीजल मे पानी पाया गया जबकि रुहेलखंड डिपो में करीब 250 लीटर डीजल कम था। रिकार्ड में पूरा डीजल दिखाया गया। इस मामले में आनन फानन में बरेली डिपो के डीजल सप्लाई की देखरेख करने वाले सीनियर क्लर्क अजीम बेग और रुहेलखंड डिपो के क्लर्क सुनील सक्सेना को आरएम दीपक चौधरी ने सस्पेंड कर दिया। जबकि डीजल सप्लाई का रिकार्ड ठीक से चेक न किए जाने मे एआरएम बरेली और रुहेलखंड डिपो समेत तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। मामले परिवहन मुख्यालय तक पहुंचा। एमडी ने पूरे प्रकरण की पुन: जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट मांग ली। नोडल अफसर अजीत सिंह ने इस मामले मे पुन: रिकार्ड चेक करने को निर्देश दिए थे। चार दिन से सेवा प्रबंधक धनजी राम मामले की जांच कर रहे हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि सेवा प्रबंधक स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में जो फंसेगा उस पर कार्रवाई होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।