जि.पं. अध्यक्ष व डीएम ने हुनर दिखाने बाले 85 प्रतिभावान छात्रों को किया पुरस्कृत

बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के हुनर और उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए बच्चों को उनकी रुचि अनुसार आगे बढ़ने के रास्ते बनाने के प्रयास करे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों को स्तरीय शिक्षा प्रदान कर उनको भविष्य को उज्ज्वल बनाने के मार्ग प्रशस्त करें। बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित भी करें, बच्चे कल का भविष्य हैं। इनको अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाये और अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। प्रतिभा की तलाश कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतियोगिता में सफल व चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के 85 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। चयनित छात्र छात्राओं ने विभिन्न विधाओं वीडियो मेकिंग, भाषण, निबंध, फोटो, क्रॉफ्ट, नृत्य, गायन, पेटिंग, योगा, मिशन शक्ति आदि मे प्रतिभाग किया था। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमर कांत सिंह ने प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय दिया। इससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर की छात्राओं ने मां सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक-अध्यापिकाएं सहित छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।