जिले के 4746 लाभार्थियों के खातों मे पीएम आवास की पहुंची पहली किस्त

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पीएम आवास के लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की रकम भेज दी। जिसमे जिले के 4746 लाभार्थियों को पीएम आवास की पहली किस्त पहुंच गई है। पीएम आवास के लाभार्थियों को दलालों से बचाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पीएम आवास के लाभार्थियों के साथ बैठक की। बैठक कर लाभार्थियों को पीएम आवास की 40 हजार की पहली किस्त उनके खाते में भेजने के बारे में बताया। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने लाभार्थियों से दलाल के बहकावे में न आने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पीएम आवास के लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की रकम भेज दी है। एनआईसी में कुछ चुनिंदा लाभार्थियों को पीएम का वर्चुअल प्रोग्राम में शिरकत करने का मौका दिया। हालांकि पीएम ने बरेली के लाभार्थियों से बात नही की। बाद में अधिकारियों ने कलक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों के साथ मीटिंग की। बरेली के 4746 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजने के बारे में बताया। तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये खाते में जाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही पीएम के लाभार्थी को 90 दिन का मनरेगा से अपना मकान बनाने के लिए रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, शहर विधायक अरुण कुमार, कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, जेडीसी वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।