जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय जाकर किया रक्तदान: कहा रक्तदान महादान है, इससे दूसरों को जीवन मिलता है

मुजफ्फरनगर-जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज जिला चिकित्सालय में जाकर रक्त दान किया गया। उन्होने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है क्योंकि दान किये गये रक्त से जरूरतमंद व्यक्यिों/मरीजों को नया जीवन मिलता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करके अनेक रोगो को दरकिनार किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती। रक्दाताआंे द्वारा दिये रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर व्यस्क पुरूष व स्त्री रक्त दान कर सकता है। उन्होने कहा कि यंू तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है किन्तु रक्तदान महादान है। अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एम0एस0 फौजदारा, एसीएमओ डा0 एस के अग्रवाल, सीएमएस डा0 पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को ब्लड डोनर का प्रमाण पत्र भी दिया।
– मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।