जिम्मेदार लोगों की बंदरबांट के चलते गौशाला मे मर रहीं गायें :जिम्मेदार बने हुए मूकदर्शक

*ब्लाक रेउसा के अकसोहा गांव मे एक गाय की हुई मौत
सीतापुर- प्रदेश के मुख्यमंत्री गायो के संरक्षण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं वही दूसरी तरफ जिम्मेदार लोगों की अनदेखी व आपसी बंदरबांट के चलते गौशाला की बहुत ही बुरी हालत है। जिले के विकास खण्ड रेउसा इलाके की ग्राम पंचायत अकसोहा में बनी हुई गौशाला मे जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के चलते व गायों की उचित देखभाल न होने के चलते एक गाय की मौत हो गयी और लगभग तीन गायें मौत की कगार पर है। इस गौशाला में न तो चारे की व्यवस्था न कोई देखने वाला भी मौजूद नही रहता है।जिम्मेदार लोग निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते रहते हैं और एक दूसरे पर जवाबदेही तय करके अपना पल्ला झाड़ते रहते हैं।इस बारे मे खण्ड विकास अधिकारी रेउसा से बात करनी चाही गयी तो उनका मोबाईल बंद मिला।

– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।