जायरीनों की सुविधाओं के लिए मार्बल पत्थर वजू खाना का निर्माण युद्ध स्तर पर

भदोही- मर्यादपट्टी स्थित हजरत सैयद सालार गाजी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स आगामी 6 मई से आरंभ होने जा रहा है इसके लिए नगर पालिका परिषद भदोही जहां मेला परिषर की साफ सफाई पेयजल व प्रकाश व्यवस्था में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है तो वहीं मेला कमेटी ने भी मजार शरीफ की रंगाई पोताई व साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष नुरैन खां बताया कि कमेटी द्वारा मेले में आने वाले जायरीनों की सुविधाओं को देखते हुए मजार परिषर में वजू खाना सिन्टेक्स पानी की दो एक एक हजार की टंकी तथा मजार परिषर को मार्बल पत्थर का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। श्री खान ने बताया कि मार्बल पत्थर का निर्माण पूर्व पालिकाध्यक्ष महलका आरिफ सिद्दीकी के प्रयासों का नतीजा है जो आज मार्बल पत्थर का निर्माण देखने को मिल रहा है। कहा मेला परिषर में एक अदद सम्बरसेबल तथा मजार परिषर को इंटर लॉकिंग से सुसज्जित करने का कार्य किया गया। कहा पूर्व पालिकाध्यक्ष महलका आरिफ सिद्दीकी के अधूरे कार्य और उनके सपने को साकार करने के लिए वर्तमान पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल दृढ़ संकल्पित है वहीं मजार परिषर व मेला की शोभा बढ़ाने तथा मेले में आने वाले जायरीनों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए एतिहासिक तालाब का निर्माण पूर्व पालिकाध्यक्ष महलका आरिफ सिद्दीकी की देन है जो बरबस ही लोगो की जुबान पर बखान सुनने को मिल रही है। श्री खान ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने मेला परिषर में 100 मीटर पाइप लाइन दौड़ा कर कनेक्शन किया जा रहा है तथा तीन चेम्बर का निर्माण कराकर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। मेले में जहां गड्ढा है वहां पर मिट्टी भराई कर श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाएगी।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।