वरुणा नदी पर सेतु निर्माण का हुआ भव्य शिलान्यास

भदोही- विधनसभा क्षेत्र भदोही के छितिउना वरुणा नदी पर नाबार्ड योजना के तहत 1.94 करोड़ की लागत से लघु सेतु निर्माण का शिलायांस मंगलवार को विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा की इस पुल का जून अंत तक लोकार्पण कर जनता को समर्पित भी करुगा। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता एसबीराव ने बताया कि 6-6 मीटर स्पान के लघु सेतु पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच मार्गपुल निर्माण आज से शुरु हो गया।जून अंत तक कार्य पूर्ण कराना है। शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि जनता ने चुनाव के समय ही लघु सेतु की मांग किया था जो सेतु निर्माण कार्य शुरु हो गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य भेदभाव रहित हो रहा है तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ में जात पात बिरादरी नही सिर्फ पात्र अपात्र देख कर संचालित हो रहा है। कहा समाज में अति पिछड़े लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न निशुल्क वितरण योजना जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व हर घर सहज बिजली सौभाग्य योजना चलाई जा रही है।जिसमे निशुल्क कनेक्शन वितरण किया जा रहा है।विध शिक्षा पर भी जोर देते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा सरकार अरबो रुपया खर्च कर सब पढ़े सब बढे सपनो को साकार करने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षित करने का बीडा उठा रखा है और शिक्षा खर्च स्वयं वहन कर रही है। समारोह की अध्यक्षता गुलाब चंद्र यादव, संचालन रामनरायण सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, दिलीप गुप्ता, सचिन त्रिपाठी,ओपी सिंह, विनय उमर, विनीत बरनवाल, लालता सोनकर,ग्राम प्रधान मंजू देवी, रणजीत विश्वकर्मा, काशीनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, तहसीलदार सिंह, कमलेश गिरी, पारसनाथ गौतम, तुफानी गौतम,पप्पू सिंह, प्रशांत सिंह, राजीव बरनवाल, प्रभु सेठ जावेद कुरैशी राजेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।