जमानत पर छूटे मर्डर के आरोपी का माला पहनाकर किया स्वागत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। 16 अक्टूबर को कस्वे मे चर्चित डॉक्टर असलम हत्याकांड के एक आरोपी शाहिद उर्फ कल्लू जोकि थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी। बुधवार को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद चहेते लोगों ने फूल माला डाल कर जोरदार तरीके से स्वागत किया। शाहिद उर्फ कल्लू के समर्थक फिल्मी अन्दाज में गाड़ियों का काफिला हूटर बजाते हुए जेल रोड से लेकर कस्वे मे पहुँचने के बाद जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस दौरान पूरी घटना का फोटो किसी ने बना लिया। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो मे आरोपियों को फूलों की माला पहनाई जा रही है। कुछ लोग फोटो खीच रहे हैं और कुछ लोग आरोपियों के साथ फोटो खिचवा रहे है। यह मामला कस्वे मे चर्चा का विषय बना रहा। बहीं दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी रही जबकि मुख्य मार्ग पर जानकी देवी इंटर कॉलेज भी है। जहां बोर्ड की परीक्षायें चल रही है किसी भी जिम्मेदार ने इस काफिले के हूटर बजाकर निकलने पर आपत्ति तक दर्ज नहीं करायी।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।