जन औषधि केंद्र का लाभ उठाएं- रामचरित्र निषाद

वाराणसी/पिंडरा – जन औषधि दिवस पर क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद ने आम नागरिकों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सस्ती दरों पर मिलने वाली दवायों के बाबत एक जनजागरूकता अभियान के तहत विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्रों पर 50 से 60 फीसदी सस्ती दवाएं मिलती हैं।आम नागरिक इसका लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व सिंधोरा स्थित जन औषधि केंद्र पर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही महगाव में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। इस दौरान विनय सिंह, रतन सिंह, अजित सिंह, राधेश्याम, छेदी पाल, अनिल सिंह, जगदीश सिंह, कपिल देव सिंह, अभय सिंह, सुबास सिंह साधु सिंह, अंकित सिंह मनोज पटेल समेत दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।