जनसेवा कल्याण सोसायटी व प्रधान ने बांटे मास्क, दी जानकारी

बरेली। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनसेवा कल्याण सोसाइटी की ओर से क्षेत्र के गांव चंद्रपुर जोगियान में मास्क बांटे गए। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में भारी दहशत है। इस आफत से निपटने के लिये सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। हिमांशु गोस्वामी, जितेंद्र पुरी गोस्वामी, एडवोकेट पुनीत जौहरी, वीरेंद्र मौर्य, मनोज, विकास आदि ने सहयोग किया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिथरी चैनपुर के गांव तैय्यपुर के प्रधान प्रत्याशी मुनेंद्र पटेल द्वारा ग्राम वासियों को मास्क वितरित किए गए और साथ ही हाथ धुलने के लिए सैनिटाइजर व सावुन दिए गए। ग्राम वासियों को जागरूक किया गया कि वह घर से बाहर न जाए। तैय्यतपुर मे 2000 मास्क बितरण किये। इसमें कुशमेंद्र पटेल, दिग्विजय पटेल, ओमकार पटेल, तेजपाल पटेल, धर्मपाल पटेल, पुरषोत्तम पटेल, संजय राठौर, शिवकुमार पटेल, लेखराज पटेल, सचिन, विशाल राजपाल आदि सहयोग किया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।